बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार सोशल मीडिया पर अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. वह फिल्मों और म्यूजिक वीडियोज में खूब काम कर रही हैं. उनकी हालिया रिलीज ‘सावी’ थी, जिसे मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. ‘सावी’ रिलीज के बाद वह अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ से तुलना की थी. ऐसे में इसी अनबन को लेकर एक बार फिर से वह सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने इस मामले को लेकर मुकेश भट्ट संग बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग को लीक किया है. आपको बता दें कि दोनों ही फिल्मों को मुकेश भट्ट ने प्रोड्यूस किया था. ‘सावी’ में दिव्या तो ‘जिगरा’ में आलिया भट्ट अहम रोल में थीं.
दरअसल, ये विवाद कुछ ऐसा रहा कि दिव्या खोसला ने आलिया भट्टी की फिल्म ‘जिगरा’ को ‘सावी’ की कॉपी बताया था. इसके बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि मुकेश भट्ट ने दिव्या के इस स्टेटमेंट को पब्लिसिटी स्टंट बताया था और कहा था कि आलिया को कॉपी की जरूरत नहीं. अब इन्हीं मीडिया रिपोर्ट्स को मानते हुए दिव्या का गुस्सा फूट पड़ा.
यह भी पढ़ें: Manoj Bajpayee की 2 घंटे 12 मिनट की थ्रिलर फिल्म, जिसमें हर मोड़ पर डार्क ट्विस्ट; Z5 पर करें बिंज वॉच
दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट से किया सवाल
दिव्या खोसला ने मुकेश भट्ट को फोन लगा दिया और इस मामले पर बात की, जिसकी कॉल रिकॉर्डिंग को उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. दिलचस्प बात ये है कि ये ऑडियो रिकॉर्डिंग एक्ट्रेस के बर्थडे के दिन की है. इसमें वह पहले तो मुकेश से सवाल करती हैं, ‘सावी और जिगरा विवाद पर आपने मेरे खिलाफ बात क्यों की, आपने ऐसा कहा कि मैंने कोई छिछोरी हरकत की, ये सब मैंने पब्लिसिटी स्टेंट के लिए किया?’
मुकेश भट्ट ने दी सफाई
इस पर मुकेश भट्ट ने उन्हें सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी भी इस मामले पर बात नहीं की और ना ही किसी ने उनसे पूछा. उनके अनुसार, ये सारी प्लानिंग की गई है. मुकेश ने कहा कि वह ऐसी हरकत क्यों करेंगे? उन्होंने सवाल किया कि ये उनके (दिव्या) के जन्मदिन के दिन ही क्यों हुआ? मुकेश भट्ट ने दिव्या को क्लियर किया कि इस चीज से उनके और दिव्या के रिलेशनशिप पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने अभिनेत्री को किसी की भी बातों में ना आने की सलाह दी है.
दिव्या खोसला कुमार की पोस्ट
दिव्या खोसला ने इंडस्ट्री माफिया के लिए लिखी पोस्ट
इतना ही नहीं, दिव्या खोसला ने इस कॉल रिकॉर्डिंग को शेयर करने के साथ ही लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा और इंडस्ट्री के माफिया के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि वह इस खुलासे से काफी हैरान हैं. हाल ही में उन्हें जो पता चला वो परेशान करने वाला और दिल दहला देने वाला था. एक्ट्रेस का मानना है कि इस सच्चाई को जनता के सामने लाना जरूरी है. उन्होंने उन कलाकारों और फैंस की ओर इशारा किया जो फिल्म इंडस्ट्री में लॉबिंग और गेटकीपिंग का दंश झेला. दिव्या ने आगे कहा कि उनकी और मुकेश भट्ट की बात हुई और उनका मानना है कि इसे सबके सामने लाने का उनके पास कोई चारा नहीं बचा है. ताकि लोग इसे खुद सुनें और जान सकें कि कैसे कुछ ग्रुप द्वारा करियर खराब करने और असली टैलेंट को बाहर निकालने की कोशिश करते हैं.
दिव्या ने अंत में लिखा, ‘यह व्यवहार अस्वीकार्य है और इसे सामान्य नहीं माना जा सकता. अब समय आ गया है कि हम आवाज उठाएं. अब समय आ गया है कि हम इंडस्ट्री माफिया को बेनकाब करें. मैं अपनी आवाज उठाऊंगी और मैं इसका मुकाबला करूंगी.’
यह भी पढ़ें: The Family Man 3 X Review: श्रीकांत तिवारी प्राइम वीडियो पर बने ‘मोस्ट वॉन्टेड’! पब्लिक को कैसी लगी ‘द फैमिली मैन 3’?










