हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/कितनी बदल गईं 'दया भाभी'? Disha Vakani ने Asit Modi को बांधी राखी, इमोशनल हुए TMKOC प्रोड्यूसर
एंटरटेनमेंट
कितनी बदल गईं ‘दया भाभी’? Disha Vakani ने Asit Modi को बांधी राखी, इमोशनल हुए TMKOC प्रोड्यूसर
Disha Vakani Asit Modi Rakhi Celebration: दिशा वकानी का सालों बाद एक वीडियो सामने आया है। एक्ट्रेस ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर की कलाई पर राखी बांधी है। इन दोनों का रिश्ता स्क्रीन से रियल बन चुका है।
Disha Vakani Asit Modi Rakhi Celebration: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दया भाभी को सभी लोग कई साल से मिस कर रहे हैं। उनकी शो में बार-बार एंट्री की खबरें सामने आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस दिशा वकानी काफी समय से गायब हैं। ना तो वो टीवी पर दिखाई दे रही हैं और न ही सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। ऐसे में फैंस दिशा वकानी की एक झलक के लिए भी तरस रहे हैं। इसी बीच अब दिशा वकानी का एक वीडियो सामने आया है। सालों बाद दया भाभी कितना बदल चुकी हैं, इस वीडियो में वो साफ दिखाई दे रहा है।
सादगी भरे अंदाज में दिखीं दया भाभी
हमेशा रंग बिरंगी साड़ी में सज धजकर चहकने वाली दया भाभी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, रक्षाबंधन के मौके पर दिशा की 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के प्रोड्यूसर असित मोदी से मुलाकात हुई। न सिर्फ मुलाकात बल्कि दिशा ने असित मोदी को राखी भी बांधी। प्रोड्यूसर ने खुद इस राखी सेलिब्रेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। ना मेकअप और ना कोई फैंसी हेयर स्टाइल, वो सादगी के साथ कैमरे के सामने आई हैं।
दिशा वकानी और असित मोदी ने छुए एक-दूसरे के पैर
बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ दिशा वकानी ने असित मोदी की कलाई पर राखी बांधी और उनकी आरती भी उतारी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया। राखी बंधवाने के बाद प्रोड्यूसर ने दिशा वकानी के पैर भी छुए हैं और दिशा ने भी भाई जैसे प्रोड्यूसर के पैर छुए। अब परिवार के साथ दिशा के बिताए खुशियों भरे लम्हों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इसे शेयर शेयर करते हुए असित मोदी ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है।
असित मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… खून का नहीं, दिल का नाता होता है! दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।' इस पोस्ट को देखकर फैंस फिर से कयास लगाने लगे हैं कि शायद अब दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं।
Disha Vakani Asit Modi Rakhi Celebration: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दया भाभी को सभी लोग कई साल से मिस कर रहे हैं। उनकी शो में बार-बार एंट्री की खबरें सामने आती हैं, लेकिन एक्ट्रेस दिशा वकानी काफी समय से गायब हैं। ना तो वो टीवी पर दिखाई दे रही हैं और न ही सोशल मीडिया पर नजर आती हैं। ऐसे में फैंस दिशा वकानी की एक झलक के लिए भी तरस रहे हैं। इसी बीच अब दिशा वकानी का एक वीडियो सामने आया है। सालों बाद दया भाभी कितना बदल चुकी हैं, इस वीडियो में वो साफ दिखाई दे रहा है।
सादगी भरे अंदाज में दिखीं दया भाभी
हमेशा रंग बिरंगी साड़ी में सज धजकर चहकने वाली दया भाभी का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। आपको बता दें, रक्षाबंधन के मौके पर दिशा की ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित मोदी से मुलाकात हुई। न सिर्फ मुलाकात बल्कि दिशा ने असित मोदी को राखी भी बांधी। प्रोड्यूसर ने खुद इस राखी सेलिब्रेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में वो बेहद सिंपल लुक में नजर आ रही हैं। ना मेकअप और ना कोई फैंसी हेयर स्टाइल, वो सादगी के साथ कैमरे के सामने आई हैं।
---विज्ञापन---
दिशा वकानी और असित मोदी ने छुए एक-दूसरे के पैर
बड़े ही प्यार और सम्मान के साथ दिशा वकानी ने असित मोदी की कलाई पर राखी बांधी और उनकी आरती भी उतारी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे का मुंह भी मीठा करवाया। राखी बंधवाने के बाद प्रोड्यूसर ने दिशा वकानी के पैर भी छुए हैं और दिशा ने भी भाई जैसे प्रोड्यूसर के पैर छुए। अब परिवार के साथ दिशा के बिताए खुशियों भरे लम्हों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें, इसे शेयर शेयर करते हुए असित मोदी ने इमोशनल कैप्शन भी लिखा है।
असित मोदी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कुछ रिश्ते किस्मत बुनती है… खून का नहीं, दिल का नाता होता है! दिशा वकानी सिर्फ हमारी ‘दया भाभी’ नहीं, बल्कि मेरी बहन है। सालों से हंसी, यादें और अपनापन बांटते हुए ये रिश्ता स्क्रीन से कहीं आगे बढ़ चुका है। इस राखी पर वही अटूट भरोसा और वही गहरा अपनापन फिर से महसूस हुआ। ये बंधन हमेशा यूं ही अपनी मिठास और मजबूती के साथ बना रहे।’ इस पोस्ट को देखकर फैंस फिर से कयास लगाने लगे हैं कि शायद अब दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं।