तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘विश्वम्भरा’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म पिछले करीब दो साल से बन रही है। इसे डायरेक्टर वशिष्ठ बना रहे हैं, जो पहले ‘बिम्बिसार’ जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं। हालांकि फिल्म की काफी चर्चा हो चुकी है, लेकिन अब तक इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। फैंस इसकी रिलीज में हो रही देरी से थोड़ा नाराज हैं। देरी के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं। सबसे पहली बात यह है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स अब तक फाइनल नहीं हुए हैं। दूसरी तरफ, फिल्म की शूटिंग भी पूरी नहीं हो पाई है। अब डायरेक्टर वशिष्ठ ने फिल्म में देरी होने का असली कारण बताया है।
वशिष्ठ ने क्या कहा?
डायरेक्टर वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में बहुत ज्यादा वीएफएक्स का काम है, जो देरी की सबसे बड़ी वजह है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में करीब 4,800 वीएफएक्स शॉट्स हैं। कई कंपनियां लगातार काम कर रही हैं ताकि ग्राफिक्स और भी बेहतर बन सकें। यह पहली बार है जब तेलुगु सिनेमा में इतने बड़े स्तर पर वीएफएक्स का इस्तेमाल हो रहा है। डायरेक्टर का कहना है कि वह फिल्म को ऐसा बनाना चाहते हैं कि दर्शकों को थिएटर में एक शानदार अनुभव मिले।
फिल्म के बारे में
विश्वम्भरा’ एक काल्पनिक कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें चिरंजीवी के साथ तृषा कृष्णन लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म का संगीत मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर एमएम कीरवानी ने तैयार किया है, जिन्होंने ‘आरआरआर’ जैसी फिल्म में भी म्यूजिक दिया था। कुछ अफवाहें ये भी थीं कि फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, जिससे चिरंजीवी नाराज हो गए और उन्होंने ग्राफिक्स को दोबारा बनाने को कहा। लेकिन डायरेक्टर ने इन बातों को गलत बताया और साफ कहा कि देरी सिर्फ वीएफएक्स के चलते हो रही है। इस बीच चिरंजीवी ने डायरेक्टर अनिल रविपुडी की एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जो संभव है कि ‘विश्वम्भरा’ से पहले रिलीज हो जाए।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने अनुपम खेर को ‘तन्वी द ग्रेट’ के लिए दी बधाई, बिग बी ने शेयर किया पोस्ट