---विज्ञापन---

Dipika Kakar को लगी चोट, हाथ में दिखी आर्म स्लिंग, Shoaib Ibraim बोले- नजर…

Dipika Kakar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के हाथ में चोट लग गई है। दीपिका के हाथ में लगी चोट के बारे में एक्ट्रेस के पति ने बात करते हुए जानकारी दी। आइए जानते हैं कि शोएब ने क्या कहा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 8, 2025 16:40
Share :
Dipika Kakar, Shoaib Ibraim
Dipika Kakar, Shoaib Ibraim

Dipika Kakar: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच अब दीपिका अपनी हेल्थ को लेकर भी चर्चा में आ गई हैं। दीपिका कक्कड़ के हाथ में चोट लग गई है और उनके हाथ में लगी चोट को देखकर फैंस भी टेंशन में आ गए हैं, लेकिन घबराने की बात नहीं है और दीपिका ठीक हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने क्या कहा?

शोएब इब्राहिम ने शेयर किया ब्लॉग 

दरअसल, शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग शेयर किया है। इस ब्लॉग में शोएब ने दीपिका के हाथ में लगी चोट के बारे में बात करते हुए कहा कि एक चीज है जो थोड़ी-सी गड़बड़ हो गई है। अब उसे कुछ भी कह लो… नजर कह लो या जो होना होता है वो होना होता है और जो हुआ है वो हुआ है ये (दीपिका के हाथ में लगी चोट को शोएब ने दिखाया)।

---विज्ञापन---

सांस लेने में भी हो रहा दर्द

शोएब ने आगे बताया कि थोड़ा-सा दर्द उठा था बीच में और जब हमने डॉक्टर से बात की और उन्हें बताया, तो डॉक्टर ने कहा कि ठीक हो जाएगा, लेकिन फिर अचानक हुआ और बहुत ज्यादा हुआ। इसके आगे दीपिका कहती हैं कि जब मैं सांस भी ले रही थी तो बहुत दर्द महसूस कर रही थी। इसके आगे शोएब कहते हैं कि जब हमने डॉक्टर को दिखाया, तो उन्होंने बताया कि आपको कोई इंजरी हुई होगी और वो कैसे भी हो सकती है।

---विज्ञापन---

मुझे लगता है कि ये नजर- शोएब 

शोएब ने कहा कि डॉक्टर ने ये नहीं कहा है कि ऐसे ही रहना है या आप काम नहीं कर सकते, लेकिन उन्होंने ये कहा है कि जब आप कुकिंग करो तो ऐसे रखो, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि ये नजर भी हो सकती है।आप सभी ने देखा होगा कि ‘मास्टरशेफ’ अच्छा जा रहा है और सभी कंटेस्टेंट अच्छे हैं। इसके बाद शोएब कहते हैं कि सबा की न्यूज भी आप सबको मिल ही गई होगी।

एक हफ्ते पहले ही हुआ है प्रीमियर 

वहीं, अगर ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ की बात करें तो इस शो का प्रीमियर एक हफ्ते पहले ही हुआ है और ये जमकर चर्चा में बना हुआ है। इसी के साथ अगर शो के कंटेस्टेंट की बात करें तो अर्चना गौतम, राजीव अदतिया, तेजस्वी प्रकाश, अभिजीत सावंत, चंदन प्रभाकर, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, कबिता सिंह हैं। वहीं, फराह खान, विकास खन्ना और रणवीर बरार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के जज हैं।

यह भी पढ़ें- Rakesh Roshan ने कई सालों ने क्यों नहीं बनाई फिल्में? Hrithik Roshan की Krrish 4 को लेकर क्या बोले डायरेक्टर?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 08, 2025 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें