---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dipika Kakar की अब तक नहीं हुई सर्जरी, अस्पताल से आईं घर; Shoaib Ibrahim ने दिया हेल्थ अपडेट

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर पति शोएब इब्राहिम ने अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि एक्ट्रेस को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। साथ ही उन्होंने फैंस से दुआ करने की रिक्वेस्ट की है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 24, 2025 08:27
Dipika Kakar Health Update
दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर पति शोएब इब्राहिम ने अपडेट दिया।

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। दो दिन पहले एक्ट्रेस की हेल्थ पर पति शोएब इब्राहिम ने व्लॉग में अपडेट दिया था। एक्टर ने बताया था कि दीपिका मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट हैं। उनका बुखार फ्लू में बदल गया था। अब शोएब ने दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर नया अपडेट जारी किया है। साथ ही फैंस से दुआ करने की रिक्वेस्ट की है। उन्होंने यह भी बताया कि एक्ट्रेस के लिवर में मौजूद ट्यूमर की सर्जरी कब तक हो सकेगी?

शोएब इब्राहिम ने दिया हेल्थ अपडेट

शोएब इब्राहिम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने पत्नी दीपिका कक्कड़ की हेल्थ पर अपडेट दिया है। शोएब ने लिखा, ‘आप लोगों को दीपिका की हेल्थ से जुड़ा अपडेट देना चाहता हूं। उनका बुखार अब कंट्रोल में है। वह अस्पताल से घर वापस आ गई हैं। अगर सब कुछ ठीक और प्लानिंग के हिसाब से रहा तो अगले हफ्ते उनकी सर्जरी हो सकती है। प्लीज उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें।’

---विज्ञापन---

लिवर में निकला ट्यूमर

दीपिका कक्कड़ के फैंस को उस वक्त झटका लगा था जब शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में बताया था कि एक्ट्रेस के लिवर में ट्यूमर हो गया है। उसका साइज टेनिस बॉल के बराबर है। डॉक्टर ने कहा है कि जितनी जल्दी हो सके उसकी सर्जरी करवाना ठीक होगा। फिलहाल अभी तक एक्ट्रेस की सर्जरी नहीं हो सकी है। दीपिका इस वक्त काफी दर्द में हैं। उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते उनकी सर्जरी हो जाएगी और उन्हें इस दर्द से आराम मिल जाएगा।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Dipika Kakar को हुआ फ्लू, अगले हफ्ते ट्यूमर की सर्जरी, हेल्थ पर Shoaib Ibrahim ने दिया अपडेट

ननद के घर आई खुशखबरी

उधर, दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बुधवार को उनके घर नन्हा मेहमान आया है। शोएब ने अपनी पोस्ट में घर आई इस खुशखबरी को भी फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘जैसा कि आप लोगों को पता है कि सबा और खालिद को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। प्लीज न्यूबॉर्न बेबी और सबा को अपनी सारी दुआएं दें।’

First published on: May 24, 2025 08:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें