---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे हीरो, मेरे पापा…’, Dino Morea के पिता का निधन, इमोशनल एक्टर ने शेयर किया दिल का हाल

Dino Morea Father Passes Away: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पिता के निधन से डिनो बेहद दुखी हैं. अब उन्होंने एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता की अनसीन फोटोज शेयर की हैं.

Author Edited By : Nancy Tomar
Updated: Dec 17, 2025 15:58
Dino Morea Father Passes Away
Dino Morea Father Passes Away. image credit- instagram

Dino Morea Father Passes Away: बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के पिता रॉनी मोरिया का निधन हो गया है. इसकी जानकारी खुद डिनो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. पिता के निधन से डिनो टूट से गए हैं और बेहद इमोशनल हैं. पिता के निधन के बाद डिनो ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. आइए जानते हैं डिनो ने इस पोस्ट में क्या लिखा है?

डिनो ने पोस्ट किया शेयर

डिनो ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने पिता की कई फोटोज शेयर की हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए डिनो ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हर दिन भरपूर जीवन जियो, हर दिन हंसो, जो भी करो उसमें जोश रखो, व्यायाम करो, प्रकृति में समय बिताओ, धूप का आनंद लो, अच्छा खाना खाओ, पहाड़ पर चढ़ो, समुद्र में तैरो, जंगल में ट्रेकिंग करो, मेहनत करो, अच्छे बनो, दयालु बनो और प्यार करो और ये सब अपनी शर्तों पर करो, ये लिस्ट और भी लंबी है.

---विज्ञापन---

‘मेरे हीरो, मेरे पापा…’

डिनो ने आगे लिखा कि मेरे लिए एक शख्स जो इन सभी गुणों का प्रतीक है- मेरे गुरु, मेरे हीरो, मेरे पिता, पापा जीवन के सबक के लिए धन्यवाद पापा. हम सब आपको बहुत याद करेंगे. मुझे पूरा यकीन है कि आपने कहीं ना कहीं पार्टी शुरू कर दी होगी और आपके आस-पास बहुत सारे लोग नाच रहे होंगे और खूब हंस रहे होंगे, जब तक हम दोबारा नहीं मिलते, खुश रहो.

सेलेब्स ने भी किया रिएक्ट

गौरतलब है कि डिनो ने अपने पिता की अनसीन फोटोज शेयर की थी. इन तस्वीरों को देखने के बाद सेलेब्स और फैंस ने कमेंट्स के जरिए अपना-अपना रिएक्शन दिया है. डिनो के पिता का निधन कैसे हुआ है, इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. पिता को खोने का गम क्या होता है? ये इस वक्त सिर्फ डिनो ही समझ सकते हैं. डिनो ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें वो भी अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- 29 साल पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया था गर्दा, 2026 में आएगा सीक्वल

First published on: Dec 17, 2025 03:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.