पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है जो पिछले कुछ समय से उनके बारे में फैलाई जा रही थीं। खासकर ‘सरदार जी 3’ के विवाद के बाद लोग यह दावा कर रहे थे कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है और फिल्म की शूटिंग भी रुकवा दी गई है, लेकिन अब दिलजीत ने खुद वीडियो पोस्ट करके साफ कर दिया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बस ‘बॉर्डर 2’ लिखा।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
क्या था विवाद?
दरअसल, जब से दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया, तभी से सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके खिलाफ बोलने लगे। धीरे-धीरे ये नाराजगी इस हद तक पहुंच गई कि लोगों ने दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाने और इसकी शूटिंग रोकने की मांग तक कर डाली।
विदेशों में धमाल मचा रही है ‘सरदार जी 3’
बता दें कि ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में शानदार कमाई की है। दिलजीत ने बुधवार को एक पोस्ट में बताया कि फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- चिरंजीवी की ‘विश्वम्भरा’ की रिलीज में क्यों हो रही है देरी? डायरेक्टर वशिष्ठ ने बताया लेट होने का असली कारण