---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Border 2’ के सेट से Diljit Dosanjh का वीडियो वायरल, विवादों के बीच दिया बड़ा अपडेट

पिछले कुछ समय से ऐसी बातें सुनने को मिल रही थीं कि दिलजीत दोसांझ को 'बॉर्डर 2' से हटा दिया गया है, लेकिन अब खुद दिलजीत ने फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिससे ये साफ हो गया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। उनके इस वीडियो के बाद उन लोगों की बोलती बंद हो गई है जो तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 2, 2025 21:04
Photo Credit - Instagram

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद उन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है जो पिछले कुछ समय से उनके बारे में फैलाई जा रही थीं। खासकर ‘सरदार जी 3’ के विवाद के बाद लोग यह दावा कर रहे थे कि दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है और फिल्म की शूटिंग भी रुकवा दी गई है, लेकिन अब दिलजीत ने खुद वीडियो पोस्ट करके साफ कर दिया है कि वो फिल्म का हिस्सा हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने बस ‘बॉर्डर 2’ लिखा।

क्या था विवाद?

दरअसल, जब से दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किया गया, तभी से सोशल मीडिया पर कुछ लोग इसके खिलाफ बोलने लगे। धीरे-धीरे ये नाराजगी इस हद तक पहुंच गई कि लोगों ने दिलजीत को ‘बॉर्डर 2’ से हटाने और इसकी शूटिंग रोकने की मांग तक कर डाली।

विदेशों में धमाल मचा रही है ‘सरदार जी 3’

बता दें कि ‘सरदार जी 3’ को भारत में रिलीज नहीं किया गया, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में शानदार कमाई की है। दिलजीत ने बुधवार को एक पोस्ट में बताया कि फिल्म ने इंटरनेशनल मार्केट में नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। यहां तक कि पाकिस्तान में भी इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- चिरंजीवी की ‘विश्वम्भरा’ की रिलीज में क्यों हो रही है देरी? डायरेक्टर वशिष्ठ ने बताया लेट होने का असली कारण

First published on: Jul 02, 2025 09:04 PM

संबंधित खबरें