Ayesha Khan: बिग बॉस फेम पॉपुलर एक्ट्रेस आयशा खान का हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक्ट्रेस को रात में अकेले देखा गया था, जहां पपराजी और फैंस ने उन्हें घेर लिया था। ‘दिल को रफू कर ले’ (Dil Ko Rafu Karr Lei) एक्ट्रेस इस दौरान बेहद अनकंफरटेबल दिखी थीं। फैन जिस तरह से एक्ट्रेस के करीब आ रहा था उससे उन्हें कितनी परेशानी हो रही थी, वो उनके चेहरे पर दिख रहा था। इतना ही नहीं आयशा खान के साथ पैपराजी भी जिस तरह की बातें कर रहे थे वो भी किसी भी लड़की को एशेज महसूस करवाने के लिए काफी है।
पैपराजी पर आयशा खान ने निकाली भड़ास
ऐसे में अपने साथ हुई इस घटना पर अब आयशा ने चुप्पी तोड़ी है और सबके सामने अपनी नारजगी जताई है। उन्होंने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई है। आयशा खान ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जताते हुए लिखा, ‘मीडिया से मुझे मिले प्यार के लिए मैं उनकी उतना ही रिस्पेक्ट करती हूं, लेकिन ये पैपिंग वाकई कंफरटेबल नहीं थी, फिजूल कमैंट्स जैसे घर तक छोड़ दें क्या? मेरी कार तक मेरा पीछा करना, मुझे आगे नहीं बढ़ने देना और न जाने क्या-क्या।’
आयशा खान पर पैपराजी ने किए फालतू कमैंट्स
आयशा खान ने आगे लिखा, ‘और मेरी ऑब्जर्वेशन कहती है, ये ज्यादातर वो लोग करते हैं जो पैपिंग के नाम पर सिर्फ फ्लैश वाला मोबाइल फोन पकड़े हुए थे। कोई असली की पहचान कैसे करे? और ये न भूलें कि चाहे कुछ भी हो, आपसे अच्छा और हंबल होने की एक्सपेक्टेशन की जाती है, क्योंकि अगर आप अपने डिफेन्स में कुछ कहते हैं, तो आप रुड हैं और आप नहीं जानते कि अटेंशन को कैसे हैंडल करना है।’ अब आयशा खान ने जिस तरह से अपनी बात रखी है, फैंस भी उनका दर्द समझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Karan Johar ने अपने बच्चों का नाम क्यों रखे यश और रूही? सालों बाद वजह हुई रिवील
पहले भी पैपराजी पर आग बबूला हो चुकी हैं आयशा खान
आपको बता दें, ये पहली बार नहीं है जब आयशा खान ने पैपराजी को लेकर इस तरह का कोई पोस्ट शेयर किया हो। वो एक बार तब भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक्ट्रेसेस को गलत एंगल से कवर करने पर अपनी आवाज उठाई थी। अक्सर पैपराजी एक्ट्रेसेस को कवर करते हुए अपनी हदें भूल जाते हैं और इस तरह की हरकतें कर बैठते हैं। एक बार फिर आयशा खान ने अपने साथ हुए गलत के खिलाफ आवाज उठाकर फैंस के दिल जीत लिए हैं।