---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Digvijay Rathee की बिग बॉस 18 में होगी वापसी? सलमान के सामने गिनाए दुश्मनों के नाम

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के घर में से दिग्विजय राठी का इविक्शन सभी के लिए बहुत शॉकिंग था, लेकिन अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है कि उनकी घर में वापसी हो गई है, और उन्होंने सलमान खान के सामने अपने दुश्मनों के नाम गिनाए।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Dec 21, 2024 19:22
Digvijay Rathee
Digvijay Rathee

Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर से दिग्विजय राठी (Digvijay Rathee) के बेघर होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी जल्दी राठी घर से बाहर हो जाएंगे। वहीं अब सलमान खान ने भी दिग्विजय राठी का सपोर्ट करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता था कि तुम इतनी जल्दी घर से बेघर हो जाओगे। लेकिन खास बात ये है कि दिग्विजय की वापसी भी हो सकती है। सलमान खान के सामने वीकेंड का वार में राठी अपने दिल की बात कहने वाले हैं।  हालांकि अभी ये शो में दिखाया नहीं गया है, लेकिन जनता के फैसले के आगे किसकी चल सकती है। वहीं सलमान भाई के सामने राठी ने उन लोगों के नाम का खुलासा किया जो दिग्विजय राठी के नॉमिनेशन के पीछे हैं और उनके दुश्मन हैं। आइए आप भी जान लीजिए नाम…

दिग्विजय राठी की इविक्शन के बाद वापसी

बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले दिग्विजय राठी का घर से पत्ता साफ हो गया था। बीते दिन के इविक्शन टास्क में घर से अधिकतर लोगों ने उन्हें नॉमिनेट किया और नॉमिनेशन टास्क के दौरान राठी के नाम के सूखे पत्ते पेड़ पर लटकाए। हालांकि बिग बॉस ने शुरुआत में टाइम गॉड श्रुतिका को कहा भी आपको पता है कि रैंकिंग लिस्ट क्यों बनाई गई, अब आप चाहें तो उनके नाम बदल सकती हैं। लेकिन श्रुतिका ने साफ इंकार कर दिया, और दिग्विजय राठी को बेघर होने की राह में आगे कर दिया। लेकिन जनता जनार्दन के वोट के आधार पर एक बार फिर से राठी ने कमबैक कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathi के बाद शॉकिंग डबल एलिमिनेशन, रातों रात दो और कंटेस्टेंट हुए बेघर

दिग्विजय के इविक्शन पर शॉक्ड हुए सलमान

आने वाले वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ गया है जिसमें दिखाया गया कि सलमान खान दिग्विजय राठी के इविक्शन पर शॉक्ड हुए। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगा था कि इतनी जल्दी उनका घर से सफर खत्म हो जाएगा। सलमान खान ने कहा था कि किसी ने नहीं सोचा था कि तुम इतनी जल्दी बाहर हो जाओगे। फिर भाईजान ने पूछा कि एक बात बता तुम बॉटम 6 में कैसे आ गए। इस दौरान राठी इमोशनल भी हो गए।

---विज्ञापन---

सलमान ने श्रुतिका और चुम की लगाई क्लास

जब सलमान खान ने राठी से पूछा कि वो बॉटम 6 में कैसे आए तो उस समय उनकी आंखें नम हो गईं और उन्होंने कहा कि लोग बड़ी जल्दी बदलते हैं मुझे लगता है। सलमान ने चुम और श्रुतिका से पूछा कि आप दोनों ने क्यों नहीं सोचा कि राठी अपने ग्रुप का है उसे बचाना चाहिए। चुम को तो सिर्फ करणवीर को नंबर 1 लाना था। जब कोई बाहर हो जाते हो तो आप रोते हो दुख होता है, लेकिन जब उसे इविक्ट किया जाता है तब क्यों नहीं उसका साथ देते।

दिग्विजय ने गिनाए अपने दुश्मनों के नाम

सलमान खान ने दिग्विजय राठी से ये भी पूछा की आपके बेघर होने के पीछे किस किस का हाथ है ये खुलकर बताओ। इस पर अभी प्रोमो में तो राठी को बोलते हुए नहीं दिखाया लेकिन ये तो साफ है कि उनके दुश्मनों की लिस्ट में सबसे ऊपर श्रुतिका अर्जुन, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना रजत दलाल, ईशा सिंह, यामिनी और इडिन रोज हैं। ऐसे में ये तो साफ है कि इन लोगों में से कुछ ने तो राठी की पीठ पर खंजर भोंका।

यह भी पढ़ें: Digvijay Rathee के बेघर होते ही किन 5 कंटेस्टेंट को फायदा? पलट जाएगी गेम! 

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Dec 21, 2024 07:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें