---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इन 5 क्राइम सीरीज को देखकर Adolescence भूल जाएंगे! दिमाग को झकझोर देने वाली कहानियां

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म एडोलसेंस ने काफी इंप्रेस किया है। अगर आप इसी जोनर के कॉन्टेंट को देखना पसंद करते हैं तो आपको ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में बताते हैं जो आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 1, 2025 14:03
Best Crime Series on Netflix OTT Platforms
Best Crime Series on Netflix OTT Platforms

नेटफ्लिक्स पर एडोलसेंस एक ऐसी लिमिटेड सीरीज है, जिसने दर्शकों को न सिर्फ चौंका दिया बल्कि उन्हें सोचने पर भी मजबूर कर दिया। 13 साल के जेमी मिलर की कहानी, जिस पर अपनी ही क्लासमेट कैटी की हत्या का आरोप लगता है, सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री नहीं बल्कि इससे कहीं ज्यादा गहरी और मनोवैज्ञानिक मुद्दों को छूती है। ये शो वर्चुअल दुनिया के डार्क वेब, मैनोस्फियर, जेंडर-बेस्ड वायलेंस, साइबर बुलिंग और टॉक्सिक मस्क्युलिनिटी जैसे सेंसेटिव विषयों को बड़ी ही शानदार तरीके से दर्शाता है।

अगर आपको एडोलसेंस जैसी दिमाग को झकझोर देने वाली कहानियां पसंद हैं, तो आपके लिए कुछ और ऐसे थ्रिलर शो हैं, जो आपको बांध कर रख देंगे। आइए जानते हैं उनके बारे में।

---विज्ञापन---

माइंडहंटर (Mindhunter)

अगर आपको क्रिमिनल माइंड्स और साइकोलॉजी में दिलचस्पी है, तो ‘माइंडहंटर’ आपके लिए एक बेहतरीन शो साबित होगा। डेविड फिंचर के निर्देशन में बनी इस सीरीज में दो एफबीआई एजेंट्स के सफर को दिखाया गया है, जो अपराधियों की मानसिकता को समझने के लिए सीरियल किलर्स का इंटरव्यू लेते हैं। इस शो की खासियत ये है कि इसमें दिखाए गए अपराधी असली जिंदगी के कुख्यात सीरियल किलर्स से प्रेरित हैं।

---विज्ञापन---

डिफेंडिंग जैकब (Defending Jacob)

इस सीरीज की कहानी एक जिला अटॉर्नी और उसके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। जब उसके बेटे पर अपने सहपाठी की हत्या का आरोप लगता है, तो परिवार खुद को एक भंवर में फंसा हुआ पाता है। क्रिस इवांस और मिशेल डॉकरी के दमदार अभिनय से सजी इस सीरीज में परिवार, अपराध और न्याय प्रणाली की गहरी परतें देखने को मिलती हैं।

अनबिलीवेबल (Unbelievable)

अनबिलीवेबल एक सच्ची घटना पर आधारित है और ये दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख देती है। एक युवा लड़की के बलात्कार की रिपोर्ट को झूठा मानकर पुलिस उसे ही दोषी ठहरा देती है। जब दो महिला जासूस इस केस की तह तक जाने का प्रयास करती हैं, तो एक भयावह सच्चाई सामने आती है। ये सीरीज न्याय, समाज और विश्वासघात की जटिलताओं को बखूबी दर्शाती है।

प्रिज्यूम्ड इनोसेंट (Presumed Innocent)

ये शो एक अभियोजक (जेक गिलेनहाल) की कहानी दिखाता है, जिस पर उसकी सहकर्मी और पूर्व प्रेमिका की हत्या का आरोप लगता है। न्याय और पारिवारिक मूल्यों के बीच झूलता ये शो दर्शकों को अंत तक बांधे रखता है। क्या वो निर्दोष है या उसके पास ऐसे राज हैं जो केस की दिशा को पूरी तरह बदल सकते हैं? ये शो आपको पूरी तरह से अपनी सीट से बांधे रखेगा।

ट्रुथ बी टोल्ड (Truth Be Told)

आज की मीडिया कैसे किसी भी अपराध की धारणा बनाती है, ये शो उसी पर आधारित है। एक मशहूर पॉडकास्टर अपने पुराने केस की फिर से जांच शुरू करती है और उसे नए सबूत मिलते हैं, जो इशारा करते हैं कि शायद असली अपराधी अब भी आजाद घूम रहा है। भ्रष्टाचार, मीडिया नैतिकता और व्यक्तिगत संघर्ष की ये कहानी दर्शकों के लिए एक रोमांचक सफर साबित होती है।

अगर एडोलसेंस जैसी थ्रिलर ड्रामा ने आपको रोमांचित किया, तो ऊपर बताई गई ये सभी सीरीज भी आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगी। मनोवैज्ञानिक थ्रिलर और अपराध की जटिलताओं से भरी ये कहानियां आपको न सिर्फ बांध कर रखेंगी, बल्कि समाज और इंसानी मानसिकता के बारे में सोचने पर भी मजबूर कर देंगी।

यह भी पढ़ें: क्या नीति टेलर को मिला ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ का ऑफर? रोमांस के बाद स्टंट करेंगी एक्ट्रेस?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 01, 2025 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें