---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’? प्रोड्यूसर असित मोदी ने तोड़ी चुप्पी

कई दिनों से खबर आ रही थी कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के कलाकार दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ने वाले हैं।अब इस अफवाह पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने खुलकर बात की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jul 1, 2025 17:46
Photo Credit- News 24

तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला और सबसे पॉपुलर टीवी शो है। पिछले कुछ सालों में इस शो के कई कलाकार बदले गए हैं और कुछ एक्टर्स ने शो छोड़ भी दिया है। हाल ही में खबरें आई थीं कि जेठालाल का रोल निभाने वाले दिलीप जोशी और बबीता जी का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता भी शो छोड़ने वाले हैं। अब इस पर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस अफवाह पर एक इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है।

क्या दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता शो छोड़ रहे हैं?

मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा कि ये खबरें गलत और सिर्फ अफवाह हैं। उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया पर बहुत निगेटिव बातें फैलती हैं। हमारा शो एक पॉजिटिव और फैमिली शो है, जो लोगों को हंसी और खुशी देता है। इसलिए इस तरह की झूठी बातें फैलाना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि शो की टीम में सब लोग शामिल हैं। कभी-कभी कुछ एक्टर्स अपने पर्सनल कारणों से शूटिंग में नहीं आ पाते, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उन्होंने शो छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

अफवाहें क्यों फैलीं?

दरअसल, हाल ही में चल रही ‘भूतनी’ कहानी में दर्शकों ने देखा कि दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता) काफी एपिसोड्स से दिखाई नहीं दिए। इसी वजह से लोगों को शक हुआ कि शायद उन्होंने शो छोड़ दिया है। जबकि शो की इस कहानी में बाकी कलाकार जैसे बापूजी, पोपटलाल, सोढ़ी, तारक मेहता और अंजलि नजर आ रहे हैं।

शो के बारे में

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 2008 में सब टीवी पर हुई थी। यह शो गुजराती लेखक तारक मेहता के कॉलम ‘दुनिया ने उंधा चश्मा’ पर आधारित है। इसे असित कुमार मोदी ने प्रोड्यूस किया है। शो की कहानी गोकुलधाम सोसाइटी नाम की एक हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और मजेदार घटनाओं पर आधारित है। शो का सबसे पॉपुलर किरदार जेठालाल गड़ा है, जिसे दिलीप जोशी निभा रहे हैं। उनकी कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग दर्शकों को खूब पसंद आती है। भले ही समय के साथ शो में कई बदलाव आए हों, लेकिन इसकी फैन फॉलोइंग अब भी मजबूत है और TRP भी अच्छी बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Abhishek Bachchan को नेगेटिविटी से कैसे दूर रखती है Aishwarya Rai? एक्टर ने खुद किया खुलासा

First published on: Jul 01, 2025 05:45 PM

संबंधित खबरें