बॉलीवुड के फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि तिहाड़ जेल से आई एक गंभीर शिकायत है। ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके सनोज मिश्रा इन दिनों यौन शोषण के आरोप में जेल में बंद हैं। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल में उनकी जान को खतरा है और उनसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।
यौन शोषण के मामले में जेल में बंद हैं मिश्रा
बात साल 2021 की है, जब झांसी की एक युवती ने सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़िता का दावा है कि सोशल मीडिया पर हुई बातचीत के बाद मिश्रा ने उसे आत्महत्या की धमकी देकर मिलने को मजबूर किया और फिर दिल्ली के एक रिसॉर्ट में नशीली चीज खिलाकर उसका यौन शोषण किया। ये मामला जब कोर्ट में पहुंचा, तो दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया। उनकी जमानत याचिका भी दिल्ली हाई कोर्ट से खारिज हो चुकी है।
जान से मारने की धमकी का आरोप
अब मामला और गंभीर हो गया है। सनोज मिश्रा के वकील एपी सिंह ने तिहाड़ जेल के डीजी और दिल्ली की मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दावा किया है कि जेल के अंदर अपराधी तत्वों का एक नेटवर्क एक्टिव है, जो मिश्रा पर दबाव बना रहा है। आरोप है कि उनसे हर हफ्ते एक निश्चित रकम वसूली की मांग की जा रही है और रकम न देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस मामले के उजागर होने के बाद तिहाड़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े हो गए हैं। वकील एपी सिंह का कहना है कि जेल प्रशासन की लापरवाही के चलते अपराधी खुलेआम अपनी मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो किसी भी दिन एक बड़ा हादसा हो सकता है।
मांग की गई जांच और सुरक्षा
सनोज मिश्रा के वकील ने जेल प्रशासन से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और जेल के भीतर दबाव बनाने वाले कैदियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही, मिश्रा को सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि उन्हें भविष्य में कोई नुकसान न पहुंचे।
अब सबकी निगाहें जेल प्रशासन पर
फिलहाल इस पूरे प्रकरण पर जेल प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन ये मामला अब मीडिया में गरमा गया है और सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है। देखना होगा कि आने वाले दिनों में जेल प्रशासन और दिल्ली सरकार इस पर क्या रुख अपनाते हैं। सनोज मिश्रा के आरोपों ने तिहाड़ जैसे हाई-सेक्योरिटी जेल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका जवाब अब प्रशासन को देना होगा।
यह भी पढ़ें: मनोज कुमार की प्रेयर मीट में पहुंचे बॉलीवुड सेलेब्स, सहारा लेकर चलती दिखीं पत्नी शशि गोस्वामी