बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का पहला लुक शेयर किया गया था, जिसे देखने के बाद लोगों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। इस बीच अब फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा भी रही है। इस वीडियो में रणवीर सिंह एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।
फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से वीडियो वायरल
फिल्म ‘धुरंधर’ के सेट से जो वीडियो वायरल हो रहा है, अगर उसकी बात करें तो इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रणवीर सिंह ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। वीडियो में रणवीर सिंह के हाथों में गन नजर आ रही है और वो किसी को पकड़ने की कोशिश करते हुए उसके पीछे भाग रहे हैं। इस वीडियो में रणवीर सिंह का एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है।
#Dhurandhar 🔥 leaked video clip from punjab #RanveerSingh pic.twitter.com/aeMMfQkGQg
— ❤️ 𝑅𝒶𝓃𝓋𝑒𝑒𝓇 𝓀𝒶 𝒻𝒶𝓃 ❤️ (@Versatile_052) July 12, 2025
---विज्ञापन---
रणवीर सिंह अलग अंदाज में
वीडियो को शेयर करते हुए इस पर लिखा गया कि अभिनेता रणवीर सिंह पंजाब में फिल्म ‘धुरंधर’ की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, वायरल हो रही वीडियो की पुष्टि न्यूज24 नहीं करता है और ना ही इसकी जिम्मेदारी लेता है। इसके अलावा अगर फिल्म ‘धुरंधर’ की बात करें तो हाल ही में इसका पहला लुक सामने आया था, जिसे देखकर लोगों ने कहा था कि ये एक अलग लेवल की फिल्म होगी।
5 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘धुरंधर’ के पहले लुक को रणवीर सिंह के बर्थडे पर शेयर किया गया था। फिल्म के पहले लुक के साथ इसकी रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई थी। बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। लोगों को इस फिल्म के रिलीज होने का बेहद बेसब्री से इंतजार है। फिल्म को लेकर अभी से बज भी बन रहा है। साथ ही उम्मीद की जा रही है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आते ही बड़ा धमाका करेगी। देखने वाली बात होगी कि फिल्म टिकट खिड़की पर क्या कमाल करेगी?
यह भी पढ़ें- Abdu Rozik के अरेस्ट होने की खबरों पर ताजा अपडेट, Bigg Boss फेम स्टार की टीम ने बताया सच