Dhurandhar Box Office Collection Day 14: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन हो गए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 14 दिनों में ही 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं फिल्म की कमाई में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर भी रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म को लगातार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब ‘धुरंधर’ विक्की कौशल की ‘छावा’ के कलेक्शन से कुछ ही कदम दूर है. चलिए जानते हैं ‘धुरंधर’ ने 14वें दिन कितना कलेक्शन किया?
‘धुरंधर’ ने 14वें दिन कितनी की कमाई?
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार ‘धुरंधर’ ने 14वें दिन 23 करोड़ की धमाकेदार कमाई की. इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 32.35% रही. वहीं शोज की बात करें तो सुबह के शो 18.28%, दोपहर के शो 32.08%, शाम के शो 38.08% और रात के शो 40.97% रहे. भारत में रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर ने 460.25 करोड़ का आंकड़ा पूरा कर लिया है. साथ ही वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दुनिया भर में ये आंकड़ा 702 करोड़ पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: BO Collection: ‘धुरंधर’ ने 13वें दिन की कितनी कमाई? 700 करोड़ की रेस में दौड़ी रणवीर सिंह की फिल्म
‘छावा’ से कितने कदम दूर?
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 700 करोड़ का आंकड़ा पार कर इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक हो गई है. हालांकि अभी भी ये फिल्म विक्की कौशल की ‘छावा’ और ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ से पीछे है. लेकिन ‘धुरंधर’ की कमाई में लगातार उछाल देखकर लग रहा है कि जल्द ही ये फिल्म छावा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें ‘छावा’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 807.91 करोड़ है और ‘कांतारा चैप्टर 1’ का 852.28 करोड़ है.
यह भी पढ़ें: धुरंधर देख पाकिस्तानी दर्शक हुआ इमोशनल, Reaction सुनकर चौंक जाएंगे आप
फिल्म की कास्ट
‘धुरंधर’ की कास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह से ज्यादा अक्षय खन्ना के चर्चे हो रहे हैं. वहीं फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की जोड़ी भी खूब लाइमलाइट बटोर रही है. पहली बार दोनों की जोड़ी ऑडियंस को स्क्रीन पर देखने को मिल रही है. बता दें अगले साल 19 मार्च को ‘धुरंधर’ का दूसरा पार्ट ‘रिवेंज’ रिलीज किया जा रहा है.










