---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘ना सनी, ना बॉबी…’, अपनी बॉयोपिक में किस एक्टर को देखना चाहते हैं Dharmendra?

Dharmendra Biopic: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र और सलमान खान का रिश्ता बेहद गहरा है. सलमान खान दिग्गज अभिनेता को अपने पिता के समान मानते हैं. जैसे ही सलमान को पता लगा कि हीमैन अस्पताल में हैं, तो वो तुरंत पहुंचे थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Nov 12, 2025 21:50
Dharmendra, salman khan
Dharmendra, salman khan. image credit- social media

Dharmendra Biopic: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इस वक्त अपने घर में हैं. घर ही अभिनेता का इलाज चल रहा है. हीमैन अपनी फैमिली के साथ रहना चाहते हैं और यही वजह है कि घर पर उनका इलाज हो रहा है. इस बीच धर्मेंद्र की बायोपिक को लेकर एक सवाल चर्चा में है. सवाल ये कि धर्मेंद्र की बायोपिक में उनका रोल कौन अदा करेगा? तो आपको बता देते हैं कि इसका जवाब खुद हीमैन ने दिया था. आइए जानते हैं कि खुद धर्मेंद्र किसे अपनी बायोपिक में देखना चाहते हैं?

क्या बोले थे हीमैन?

दरअसल, साल 2015 में बॉलीवुड लाइफ के साथ एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने इस बारे में बात की थी. उस दौरान एक्टर से पूछा गया था कि अगर उनकी लाइफ पर बायोपिक बनती है, तो वो किसे अपने किरदार में देखना चाहेंगे? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा था कि वो इस रोल में सलमान खान को देखना चाहेंगे.

---विज्ञापन---

ना सनी ना बॉबी

गौरतलब है कि हीमैन ने अपनी बायोपिक के लिए ना तो सनी और ना ही बॉबी देओल का नाम लिया. एक्टर ने सलमान खान को इस रोल के लिए आगे किया. धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्हें लगता है कि सलमान खान में उनसे मिलती हुई कई खूबियां हैं और सलमान उनके रोल को पर्दे पर शानदार तरीके से निभा सकते हैं.

देओल परिवार के बहुत करीब सलमान

बता दें कि सलमान खान को देओल परिवार के बहुत करीब माना जाता है. इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को अपने पिता के समान मानते हैं. जैसे ही धर्मेंद्र की खराब तबीयत की खबर आई, तो सलमान खान खुद को रोक नहीं पाए और वो एक्टर से मिलने के लिए रात को ही अस्पताल जा पहुंचे.

---विज्ञापन---

सलमान खान पहुंचे थे अस्पताल

इस दौरान सलमान खान के चेहरे पर चिंता के भाव साफ नजर आ रहे थे. हालांकि, अस्पताल जाने के बाद सलमान ने एक्टर का हेल्थ अपडेट लिया था, लेकिन सुनने में आया था कि किसी को भी उस वक्त धर्मेंद्र से मिलने की परमिशन नहीं थी और सलमान को उनके परिवार से मिलकर ही वापस आना पड़ा था.

यह भी पढ़ें- Aamir Khan की वो हीरोइन, जो बनना चाहती थीं IAS, फिर आदर्श बहू बन घर-घर में हुईं मशहूर

First published on: Nov 12, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.