---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dharmendra Family Tree: 2 शादी, 6 बच्चे… धर्मेंद्र की फैमिली में और कौन-कौन? कोई एक्टर तो कोई लाइमलाइट से कोसों दूर

Dharmendra Family Tree: धर्मेंद्र फिलहाल मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. हेमा मालिनी ने उनके निधन की खबरों को झूठा बताया है. वहीं अब इस बीच धर्मेंद्र की फैमिली भी चर्चाओं में आ गई है. चलिए जानते हैं धर्मेंद्र की फैमिली में कौन-कौन हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Nov 11, 2025 12:00
Dharmendra family tree
चर्चाओं में आई बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र की फैमिली

Dharmendra Family Tree: बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. सांस लेने में आई तकलीफ के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. अब सोशल मीडिया पर हीमैन के निधन की खबरें भी तेजी से वायरल हो गई हैं. हालांकि धर्मेंद्र की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने एक्स पर ट्वीट शेयर कर झूठी अफवाहें ना फैलाने के लिए बोला है. अब इन खबरों के बीच धर्मेंद्र की फैमिली भी चर्चाओं में आ गई हैं. 2 पत्नियां और 6 बच्चों के साथ एक्टर की लंबी-चौड़ी फैमिली है. इनमें से जहां कुछ धर्मेंद्र की तरह ही एक्टर हैं तो वहीं कुछ लाइमलाइट से कोसों दूर हैं. चलिए आपको भी बताते हैं एक्टर के परिवार में और कौन-कौन हैं?

पहली पत्नी से कितने बच्चे?

धर्मेंद्र ने साल 1954 में पहली शादी की थी. उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई थी. वहीं प्रकाश और धर्मेंद्र के 4 बच्चे हैं. इनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है. बॉबी और सीन जहां धर्मेंद्र की तरह ही बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, वहीं उनकी बेटियां विजेता और अजीता फिल्मी दुनिया से कोसों दूर रहती हैं. बॉबी देओल और सनी देओल ने तो 90 के दशक में भी बॉलीवुड में राज किया और अभी भी दोनों बॉलीवुड में छाए हुए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘जो हो रहा है वो…’, धर्मेंद्र के निधन की अफवाहों पर हेमा मालिनी हुईं आग बबूला; पोस्ट शेयर कर दिया अपडेट

हेमा मालिनी के बच्चे

वहीं प्रकाश कौर के बाद धर्मेंद्र का नाम हेमा मालिनी से जुड़ने लगा था. दोनों ने साल 1980 में गुपचुप शादी रचा ली थी. हालांकि बाद में दोनों की शादी की खबरें काफी वायरल हुई थीं. इस शादी से हेमा मालिनी का परिवार राजी नहीं था क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. जिसके चलते दोनों ने धर्म बदलकर शादी की थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के दो बच्चे हैं. जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है. ईशा देओल ने अपनी मां और पिता के नक्शे कदम पर चलकर बॉलीवुड में पहचान बनाई. वहीं अहाना देओल फिल्मी दुनिया से दूर हैं.

---विज्ञापन---

सनी देओल और बॉबी देओल की फैमिली

सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की और वो इंगलो-इंडियन फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं. सनी और पूजा 2 बच्चों के माता पिता हैं. एक बेटे का नाम करण देओल और दूसरे बेटे का नाम राजवीर देओल है. करण देओल ने अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से साल 2023 में शादी की. वहीं राजवीर देओल भी फिल्मी शुरुआत कर चुके हैं. साल 2023 में राजवीर ‘दोनो’ मूवी में नजर आए थे. बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा देओल हैं. तान्या एक बिजनेस वुमैन हैं और अक्सर उन्हें बॉबी देओल के साथ बॉलीवुड पार्टी में स्पॉट किया जाता है. ये दोनों दो बेटे आर्यमन और धरम के माता-पिता हैं. कपल के दोनों बेटे लाइमलाइट से कोसों दूर रहती हैं.

प्रकाश कौर की बेटियों की फैमिली

धर्मेंद्र की बेटियों की बात करें तो पहली पत्नी प्रकाश कौर की बेटियां विजेता और अजीता भी बॉलीवुड से दूर हैं. अजीता ने किरण चौधरी से शादी की और दोनों निकिता और प्रियंका के माता-पिता हैं. वहीं विजेता ने विवेक गिल से शादी की और दोनों एक बेटी प्रेरणा और बेटे साहिल के मम्मी-पापा हैं. अजीता और विजेता की फैमिली फिल्मी दुनिया से कोसों दूर रहती हैं.

यह भी पढ़ें: ‘मेरे पिता की हालत…’ Dharmendra के निधन की खबरों के बीच ईशा देओल का पहला रिएक्शन आया सामने

ईशा और अहाना की फैमिली में कौन-कौन?

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटियां ईशा देओल और अहाना की बात करें तो ईशा देओल बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं. ईशा ने भरत तख्तानी से शादी की थी, हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं. इन दोनों की दो बेटियां हैं और ईशा अपनी बेटियों को लाइमलाइट से दूर रखती हैं और उन्होंने दोनों बेटियों की शक्ल भी मीडिया को नहीं दिखाई है. अहाना देओल ने वैभव वोहरा से शादी की थी और दोनों 3 बच्चों के माता-पिता हैं. कपल की 2 जुड़वां बेटियां और एक बेटा है. अहाना की फैमिली भी बॉलीवुड से दूर रहती है.

First published on: Nov 11, 2025 11:39 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.