Dharmendra Family Tree: हिंदी फिल्मों के असली हीरो कहलाने वाले धर्मेंद्र के निधन ने पूरे देश को झकझोर दिया है. पर्दे पर दमदार डायलॉग बोलने वाले इस स्टार की असली जिंदगी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं थी. उनके जाने के बाद अब उनकी फैमिली एक बार फिर चर्चा में है. दो शादियां, छह बच्चे और उनसे जुड़ी नई पीढ़ी- धर्मेंद्र का परिवार उतना ही बड़ा और दिलचस्प है, जितना उनका फिल्मी करियर. कई बच्चे फिल्मों में चमके तो कई लाइमलाइट से दूर अपनी जिंदगी जीते रहे. आइए, जानते हैं धर्मेंद्र के पूरे परिवार के बारे में विस्तार से.
पहली शादी: प्रकाश कौर और चार बच्चे
1954 में धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से शादी की थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे हुए- सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल. जहां सनी और बॉबी हिंदी फिल्मों के मशहूर चेहरे बने, वहीं विजेता और अजीता हमेशा कैमरों से दूरी बनाकर रखती रहीं. सनी और बॉबी ने 90 के दशक में सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया और आज भी दर्शकों के पसंदीदा बने हुए हैं.
दूसरी शादी: हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी
प्रकाश कौर से शादी के बाद धर्मेंद्र का रिश्ता ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से जुड़ा. दोनों ने 1980 में चुपचाप शादी कर ली थी. यह रिश्ता शुरुआत में काफी विवादों में रहा क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. दोनों ने धर्म बदलकर शादी की थी. इस शादी से धर्मेंद्र और हेमा की दो बेटियां हुईं- ईशा देओल और अहाना देओल. जहां ईशा फिल्मों में आईं, वहीं अहाना ने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई.

सनी देओल की फैमिली
सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की, जो एंग्लो-इंडियन परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दोनों के दो बेटे हैं—करण देओल और राजवीर देओल. करण ने अपनी गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से 2023 में शादी की थी. वहीं राजवीर ने 2023 में ‘दोनो’ फिल्म के साथ अपनी फिल्मी पारी शुरू की. सनी देओल का परिवार ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहता है.
बॉबी देओल की फैमिली
बॉबी देओल की पत्नी तान्या आहूजा देओल एक बिजनेसवुमन हैं. दोनों के दो बेटे हैं- आर्यमन और धरम. ये दोनों बेटे सोशल मीडिया या मीडिया में बेहद कम दिखते हैं और लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं. बॉबी का परिवार शांत और निजी जीवन पसंद करता है.
फिल्मों से बिल्कुल दूर पहली पत्नी के बच्चे
धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की दोनों बेटियां- अजीता और विजेता- फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग राह पर चलीं. अजीता की शादी किरण चौधरी से हुई, और उनके दो बच्चे हैं- निकिता और प्रियंका. वहीं विजेता ने विवेक गिल से शादी की और उनकी एक बेटी प्रेरणा और एक बेटा साहिल है. दोनों बहनें और उनकी फैमिली पूरी तरह लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
ईशा देओल की फैमिली: दो बेटियों की मां
धर्मेंद्र और हेमा की बड़ी बेटी ईशा देओल ने भरत तख्तानी से शादी की थी. हालांकि अब दोनों अलग हो चुके हैं. ईशा दो बेटियों की मां हैं और वे अपनी बेटियों को मीडिया की नजरों से दूर रखती हैं. उन्होंने आज तक अपनी बेटियों का चेहरा सार्वजनिक नहीं किया है.
अहाना देओल का परिवार: तीन बच्चों की मां
अहाना देओल ने वैभव वोहरा से शादी की थी. दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं- दो जुड़वा बेटियां और एक बेटा. अहाना भी अपनी मां की तरह फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और परिवार के साथ शांत जिंदगी जीती हैं.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की पार्किंग में कई लग्जरी गाड़ियां, 18 हजार में खरीदी थी पहली कार, Fiat क्यों थी खास?










