Dharmendra Cryptic Post: बॉलीवुड के He-Man उर्फ धर्मेंद्र 88 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर एक्टिव बने हुए हैं। एक्टर आए दिन कुछ न कुछ शेयर कर अपने दिल का हाल बयां करते हैं और अपनी सेहत की जानकारी फैंस के साथ शेयर करते हैं। अब धर्मेंद्र का एक और पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे एक्टर इस उम्र में खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और उन्हें अपने बच्चों की और उनके समय की जरूरत है।
धर्मेंद्र ने बच्चों को लेकर लिखा क्रिप्टिक पोस्ट
धर्मेंद्र का लेटेस्ट पोस्ट इस वक्त कई सवाल खड़े कर रहा है और सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) के फैंस भी इसे इग्नोर नहीं कर पा रहे हैं। आपने देखा होगा देओल फैमिली में कितना प्यार है। सनी और बॉबी दोनों ही अपने पिता धर्मेंद्र का कितना ख्याल रखते हैं। ये दोनों भाई न सिर्फ ऑन स्क्रीन पिता के साथ काम करते हैं, बल्कि उनकी खूब इज्जत भी करते हैं। लेकिन धर्मेंद्र का हालिया पोस्ट फैंस को ये सोचने पर मजबूर कर सकता है कि ये दोनों भाई अब अपने पिता को समय नहीं दे रहे हैं।
क्या बोले धर्मेंद्र?
दरअसल, कुछ समय पहले धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसका कनेक्शन सीधे-सीधे उनके बच्चों से है। धर्मेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘जब तक संभव हो अपने माता-पिता के साथ अवश्य समय व्यतीत करें, क्योंकि एक दिन जब आप अपने व्यस्त जीवन से ऊपर देखेंगे तो वो वहां नहीं होंगे।’ अब धर्मेंद्र का ये पोस्ट एक तरफ फैंस को इमोशनल कर रहा है, तो दूसरी तरफ लोगों को एक बड़ी सीख दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 ही नहीं, साउथ की ये 6 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार
क्या देओल खानदान में चल रही टेंशन?
88 साल की उम्र में एक्टर का ये सब कहना काफी चौंका देता है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर इस तरह की बातें करते हुए नजर आए हों। वो अक्सर इसी तरह के पोस्ट शेयर करते हैं। कई बार तो फैंस उन्हें लेकर काफी चिंता में पड़ जाते हैं। हालांकि, उनके इस पोस्ट का ये मतलब नहीं है कि सनी या बॉबी पिता का ध्यान नहीं रख रहे, या फिर देओल परिवार में टेंशन चल रही है। धर्मेंद्र ने इस पोस्ट के बाद बेटे और पोते के वीडियो भी शेयर किए हैं।