---विज्ञापन---

Pushpa 2 ही नहीं, साउथ की ये 6 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार

Upcoming Movies In December: दिसंबर महीने में सिनेमाघरों में वाइल्ड फायर यानी पुष्पा 2 की एंट्री होने जा रही है। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पुष्पा के अलावा 6 और फिल्में इसी महीने रिलीज के लिए तैयार हैं।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Nov 30, 2024 11:43
Share :
Upcoming Movies In December
Upcoming Movies In December.

Upcoming Movies In December: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा: द रूल की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं। अभी से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर लोगों का क्रेज देखने को मिल रहा है। 5 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देगी और 700-800 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी। खैर दिसंबर के महीने में सिर्फ पुष्पा 2 ही नहीं साउथ की कई और फिल्में भी रिलीज होने के लिए तैयार हैं। लिस्ट में कई बड़े सुपरस्टार्स के नाम भी शामिल हैं। आइए देखते हैं इस महीने रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट…

बैरोज

दिसंबर, 2024 का महीना सिर्फ पुष्पा 2 के नाम नहीं होगा बल्कि मलयालम एक्टर और डायरेक्टर मोहनलाल अपनी फिल्म ‘बैरोज’ लेकर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मोहनलाल की यह फिल्म एक्शन, एडवेंचर और फैंटसी से भरपूर होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: स्पेस के रहस्यों को उजागर करती हैं ये 5 फिल्में, अमेजन प्राइम-नेटफ्लिक्स पर मौजूद

---विज्ञापन---

सारंगपानी जथकम

दिसंबर में पुष्पा 2 के भौकाल के बीच दर्शकों को कॉमेडी की डोज भी भरपूर मिलेगी क्योंकि कॉमेडी फिल्म ‘सारंगपानी जथकम’ रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। हालांकि इसे टक्कर देने के लिए 3 और फिल्में एक साथ बॉक्स ऑफिस पर उतर रही हैं।

मारको

साउथ एक्टर उन्नी मुकुंदन स्टारर फिल्म ‘मारको’ भी 20 दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को मेकर्स ने हिंदी भाषा में भी रिलीज करने का फैसला किया है। बता दें कि ये एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सारंगपानी जथकम’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी।

यूआई

इस लिस्ट में साउथ की अगली फिल्म ‘यूआई’ का नाम भी शामिल है। यह फिल्म भी 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में उपेंद्र मुख्य किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म को डायरेक्टर भी वही कर रहे हैं।

रॉबिनहुड

साउथ की एक और फिल्म ‘रॉबिनहुड’ भी 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। नितिन स्टारर इस फिल्म का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों के साथ होने वाला है। इस क्लैश पर दर्शकों की नजर भी बनी हुई है। बता दें कि यह एक्शन, क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे सिर्फ तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

मैजिक

बॉक्स ऑफिस पर इन चार फिल्मों के क्लैश के बाद 21 दिसंबर को साउथ की मच अवेटेड फिल्म ‘मैजिक’ रिलीज होगी। इस फिल्म में सारा अर्जुन लीड किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Nov 30, 2024 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें