Dharmendra Admits In Hospital: बॉलीवुड से परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है. हिंदी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जैसे ही धर्मेंद्र को लेकर ये खबर सामने आई, तो हर कोई परेशान और टेंशन में आ गया. फैंस जानना चाहते हैं कि धर्मेंद्र को क्या हुआ है? लोगों की परेशानी को देखते हुए परिवार ने एक्टर के हॉस्पिटल में एडमिट होने की वजह साफ कर दी है.
रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट हैं धर्मेंद्र
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता के परिवार के करीबी सूत्रों ने इस बारे में बात करते हुए जानकारी दी कि चिंता की कोई भी बात नहीं है और एक्टर को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है. अभिनेता की उम्र को देखते हुए कई जांच होती रहती हैं और इसलिए उन्हें एडमिट कराया गया है. जानकारी की मानें तो कहा जा रहा है कि ऐसा हो सकता है कि किसी ने एक्टर को देखा हो और ये खबर बना दी, लेकिन धर्मेंद्र बिल्कुल ठीक हैं.
फैंस की बढ़ गई थी टेंशन
सूत्रों ने जानकारी दी कि चिंता की कोई भी बात नहीं है और किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. एक्टर अपने रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गए हैं. परिवार से जुड़े सूत्रों की ओर से आई इस जानकारी के बाद फैंस ने भी राहत की सांस ली है. गौरतलब है कि अभिनेता की उम्र 89 साल हो चुकी है. ऐसे में एक्टर को लेकर आई इस खबर को सुनने के बाद फैंस परेशान हो गए थे, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है.
फिल्म ‘इक्कीस’
गौरतलब है कि दिग्गज अभिनेता जल्द ही 90 साल के भी हो जाएंगे. इस बीच अगर उनकी फिल्मों की बात करें तो एक्टर को मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इक्कीस’ में देखा जा सकेगा. लोगों को इस फिल्म के आने का बेहद बेसब्री से इंतजार है. हर कोई फिल्म के रिलीज होने के इंतजार में है. बता दें कि फिल्म ‘इक्कीस’ सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड की वो हसीना, जो बिना शादी के बनी मां, कभी डेब्यू के लिए भी नहीं थी तैयार


 
 










