Dhanashree Interacts With Paprazzi: भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों के रिश्ते में दरार की खबरें पिछले काफी दिनों से मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन कोर्ट का आखिरी फैसला अभी तक नहीं आया है। इस बीच धनश्री वर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने पैपराजी से बात की। इस दौरान धनश्री ने क्या कहा, चलिए आपको बताते हैं।
क्या धनश्री ने एलिमनी में मांगे 60 करोड़?
युजवेंद्र और धनश्री ने 2020 में शादी की थी और अब 5 साल बाद उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है। हालांकि धनश्री वर्मा के परिवार ने इन अफवाहों का खंडन किया था, बावजूद इसके तलाक की खबरें लगातार मीडिया में छाई हुई हैं। एक रिपोर्ट में ये दावा भी किया गया था कि धनश्री ने चहल से 60 करोड़ रुपये की एलिमनी की मांग की है, जो कि अब तक की सबसे बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
मुंबई एयरपोर्ट पर धनश्री हुईं स्पॉट
इसी बीच हाल ही में धनश्री को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां पैप्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक की। इस दौरान उन्होंने कैमरों के सामने मस्ती भरे अंदाज में ये कहा कि वो काम पर जा रही हैं। इस मौके पर धनश्री ने पैप्स के लिए पोज भी दिया और एक चाइल्ड फैन के साथ फोटो भी खिचवाई। उनका एयरपोर्ट लुक काफी स्टाइलिश था, जिसमें उन्होंने ब्लू डेनिम के साथ ब्लैक टैंक टॉप पहना था।
लगातार ट्रोल हो रहीं धनश्री
वहीं सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को तलाक की अफवाहों के चलते काफी नकारात्मक टिप्पणियां भी मिल रही हैं। उनके परिवार ने कई बार लोगों से अपील की है कि बिना पूरी जानकारी के किसी भी मामले का नतीजा ना निकालें, लेकिन इसके बावजूद वो ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं। दरअसल चहल और धनश्री की शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रही हैं, जो कि मीडिया में चर्चाओं का विषय बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: Chhaava के आगे Mere Husband Ki Biwi ने टेके घुटने, कमाई के मामले में दूसरे दिन भी फुस्स