Dhadak 2 Faces issues with CBFC: इन वक्त सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ को बड़ी खबर आ रही है। फिल्म को सेंसर से मंजूरी नहीं मिली है और ऐसे में अब इसे मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फिल्म को लेकर बोर्ड अभी विचार कर रहा है और इसे क्या रेटिंग देनी चाहिए इस पर सोचा जा रहा है। इसके अलावा सेंसर फिल्म से कौन-सी सीन हटाने चाहिए इस पर भी सोच-विचार कर रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?
फिल्म ‘धड़क 2’ पर सेंसर का खतरा
दरअसल, हाल ही में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ जाति के मुद्दों पर बेस्ड है। इतना ही नहीं बल्कि इस फिल्म की कहानी भी हैरान करने वाली है। सीबीएफसी ने इस फिल्म के लिए मेकर्स की तारीफ की है, लेकिन बावजूद इसके सेंसर का खतरा फिल्म पर मंडरा रहा है।
क्या रेटिंग देनी चाहिए?
सेंसर फिल्म के कंटेंट को रेटिंग देने पर विचार कर रहा है। बोर्ड सोच रहा है कि इसे क्या रेटिंग देनी चाहिए? इसके अलावा इस पर भी विचार किया जा रहा है कि इस फिल्म से कौन-से सीन काटे जाने चाहिए अगर कोई इस तरह का सीन है। इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट्स की मानें तो एक ट्रेड एक्सपर्ट के अनुसार फिल्म ‘धड़क 2’ के मेकर्स अभी इसका प्रमोशन भी नहीं करेंगे।
14 मार्च को रिलीज होगी या नहीं?
जी हां, फिल्म के मेकर्स तभी फिल्म का प्रमोशन करेंगे, जब सेंसर की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। अगर फिल्म को सीबीएफसी से मंजूरी मिलेगी, तभी फिल्म को 14 मार्च को रिलीज किया जाएगा और अगर फिल्म 14 मार्च को रिलीज नहीं हुई, तो इसकी रिलीज डेट में आगे बढ़ सकती है।
फिल्म ‘परीयेरुम पेरुमल’
इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ‘धड़क 2’ को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म तमिल फिल्म ‘परीयेरुम पेरुमल’ का रीमेक है। तमिल फिल्म ‘परीयेरुम पेरुमल’ को बोर्ड से किसी भी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था। ऐसे में ‘धड़क 2’ के लिए बोर्ड का विचार थोड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी कि सेंसर इस फिल्म के लिए क्या फैसला करता है?
यह भी पढ़ें- India’s Got Latent में जाने की वजह क्या? Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के शो को अटेंड करने का कारण किया रिवील