Deva Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म ‘देवा’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म से मेकर्स के साथ-साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें थीं। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शक फिल्म को देखने के लिए उतावले थे लेकिन ‘देवा’ इन सभी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी है। 31 जनवरी, शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म महज 5 करोड़ रुपये में ही सिमट गई। आलम ये रहा है कि शाहिद कपूर की फ्लॉप फिल्म ‘रंगून’ ने भी ओपनिंग डे पर ‘देवा’ से ज्यादा कलेक्शन किया था। आइए जानते हैं कि अब तक का कलेक्शन कितना रहा है?
देवा का अब तक कितना कलेक्शन?
शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 5 करोड़ रुपये की कमाई की है। आज दूसरे दिन फिल्म ने 6 लाख रुपये कमाए हैं जिसके बाद ‘देवा’ का टोटल कलेक्शन 5.6 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि यह शुरुआती आंकड़ा है। वीकेंड के मौके पर आज कमाई बढ़ने की पूरी उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर शाहिद कपूर की फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचकर ला पाएगी?
View this post on Instagram---विज्ञापन---
सबसे ज्यादा किस राज्य में कमाई?
‘देवा’ को मॉर्निंग शोज से ज्यादा इवनिंग शोज में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के सबसे ज्यादा टिकट चेन्नई में बिके हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हैदराबाद और फिर मुंबई रहा है। दिल्ली एनसीआर में पहले दिन ‘देवा’ की कमाई में सिर्फ 9% हिस्सा देखने को मिला है। शनिवार और रविवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहेगा ये देखना बाकी है।
देवा की कहानी क्या?
आपको बता दें कि फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर पुलिस वाले के किरदार में हैं। उन्हें एक हाई प्रोफाइल केस दिया जाता है, जिसकी जांच करते वक्त उन्हें अपने ही डिपार्टमेंट में होने वाली लापरवाही और दगाबाजी के बारे में पता चलता है। यहां से फिल्म की कहानी शुरू होती है और शाहिद कपूर एक बगावती पुलिस वाले के रूप में नजर आते हैं। सुधार के लिए वह हर हथकंडे अपनाते हैं। जैसा कि ‘देवा’ के ट्रेलर में झलक मिली थी इस फिल्म में काफी एक्शन सीन देखने को मिले हैं। फिल्म में पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में हैं।