---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

इस सुपरस्टार को था खाना बनाने का शौक, हिंदी सिनेमा के ये सदाबहार एक्टर कौन?

Happy Birthday Dev Anand: बॉलीवुड के सदाबाहर एक्टर और डायरेक्टर देव आनंद से जुड़े किस्से आज भी हिंदी सिनेमा और गॉसिप गलियारों में होते रहते हैं. भले ही अभिनेता हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें आज भी हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Sep 25, 2025 15:38
Dev Anand
Dev Anand का जन्मदिन. image credit- social media

Happy Birthday Dev Anand: बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर और डायरेक्टर देव आनंद से जुड़े किस्से कौन नहीं जानता. हिंदी सिनेमा में देव आनंद का योगदान हमेशा याद किया जाएगा. 26 सितंबर को देव आनंद का बर्थडे होता है. इस मौके पर उनके चाहने वाले हमेशा ही उनके लिए दुआ मांगते हैं. इसलिए हम भी आज आपको उनसे जुड़े एक खास किस्से के बारे में बता रहे हैं. बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर देव आनंद से जुड़ा ये किस्सा शायद बहुत कम लोग जानते होंगे.

खाना बनाने का शौक

हम जिनकी बात कर रहे हैं, वो हिंदी सिनेमा के लीजेंड एक्टर देव आनंद हैं. देव आनंद साहब को अलग-अलग चीजों का बहुत शौक था. अभिनेता के इन्हीं शौकों में से एक था खाना बनाना. जी हां, देव आनंद को खाना बनाने का भी बेहद शौक था और वो भारतीय और विदेशी खाने की रेसिपी टाइम-टाइम पर बनाते रहते थे.

---विज्ञापन---

खुद ही किचन में जाया करते थे देव आनंद

देव आनंद के चाहने वालों की मानें तो उनसे जुड़े लोग बताते हैं कि जब देव साहब घर पर होते थे, तो वो खुद से ही किचन में जाकर खाना बनाया करते थे. देव आनंद ना सिर्फ भारतीय खाना बल्कि वो वेस्टर्न और इटालियन खाना बनाना भी पसंद करते थे. इसलिए अभिनेता कई बार पिज्जा और पास्ता जैसी चीजें भी बना लेते थे.

फिल्म ‘हम एक हैं’

हिंदी सिनेमा के सदाबहार एक्टर देव आनंद के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1946 में फिल्म ‘हम एक हैं’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि, अगर उनकी हिट फिल्मों की बात करें तो अभिनेता की पहली हिट फिल्म साल 1961 में आई थी, जिसका नाम ‘हम दोनों’ था. देव आनंद बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक थे. उनकी गिनती रोमांटिक हीरो में हुआ करती थी. उनका चार्म और अंदाज देखकर लड़कियां दिल हार जाती थी.

---विज्ञापन---

2011 में हुआ था निधन

देव आनंद को अपने फिल्मी करियर में शुरुआत में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि, अपनी मेहनत और लग्न से उन्होंने वो मुकाम हासिल किया, जिसके वो हकदार थे और एक सुपरस्टार बनकर देश ही नहीं दुनिया में भी छा गए. आज भले ही देव आनंद साहब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन लोगों के दिलों में उनकी याद आज भी वैसी ही है. साल 2011 में 3 दिसंबर को देव आनंद साहब ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

यह भी पढ़ें- Firoz Khan Birthday: बॉलीवुड के स्टाइल आइकन थे फिरोज खान, ये हैं उनके यादगार रोल्स

First published on: Sep 25, 2025 03:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.