प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण जैसे सितारों ने भी अहम रोल प्ले किया था. ऐसे में फैंस को इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है. लेकिन, इसी बीच चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है कि दीपिका अब इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा नहीं हैं. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल एक्स अकाउंट्स से शेयर की है. इस खबर के सामने आने के बाद लोगों के मन में सवाल है कि अब उन्हें कौन रिप्लेस करेगा? इन सबके बीच डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि डायरेक्टर ने दीपिका पर तंज कसा है. चलिए बताते हैं सच्चाई…
दरअसल, जब दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2898 AD’ के प्रोडक्शन हाउस की ओर से जानकारी एक्स पर शेयर की गई तो इसी पोस्ट को डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के नाम के एक्स अकाउंट से इसे री-पोस्ट किया गया, जिसके साथ फनी इमोजी भी शेयर की गई, जिससे ये लग रहा है कि दीपिका के फिल्म से बाहर होने की खबर पर डायरेक्टर ने तंज कसा या फिर मजे लिए. सोशल मीडिया पर लोगों को लग रहा है कि संदीप ने दीपिका पर तंज कसा है. लेकिन इस खबर की सच्चाई कुछ और है.
संदीप रेड्डी वांगा के नाम के फेक अकाउंट से पोस्ट

यह भी पढ़ें: ‘जब वो प्रेग्नेंट थीं तो…’, अमाल ने बताया मां ने झेले कितने दर्द, अंकल अनु मलिक पर भी लगाए आरोप
फेक है संदीप रेड्डी वांगा के नाम से बना एक्स अकाउंट
बात कुछ ऐसी है कि संदीप रेड्डी वांगा नाम के जिस एक्स अकाउंट से दीपिका पादुकोण को लेकर री-पोस्ट शेयर की गई है वह अकाउंट ही फेक है. इस अकाउंट को 2025 में डायरेक्टर के नाम से बनाया गया है और वह अकाउंट भी वैरिफाइड नहीं है. लेकिन इस अकाउंट को संदीप के ऑफिशियल अकाउंट के जैसे ही क्रिएट किया गया है ताकि यह रियल लगे. प्रोफाइल फोटो से लेकर बैकग्राउंड फोटो तक सेम है. लेकिन, दीपिका को लेकर तंज कसने वाली पोस्ट जिस अकाउंट से शेयर की गई है वह फेक है. संदीप ने अपने ऑफिशियल पेज से ऐसा कुछ भी शेयर नहीं किया है.
ये है संदीप रेड्डी वांगा का ऑरिजन एक्स अकाउंट

यह भी पढ़ें: नेशनल लोक अदालत से मिली हनी सिंह को बड़ी राहत, 6 साल पुराना केस खत्म, जानिए पूरा मामला
‘स्पिरिट’ विवाद को भुनाने की कोशिश
गौरतलब है कि इस पोस्ट के जरिए दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के ‘स्पिरिट’ विवाद को भुनाने की कोशिश की गई है. दोनों स्टार्स के बीच इस फिल्म को लेकर काफी विवाद रहा था. कथित तौर पर डायरेक्टर दीपिका को अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे लेकिन, वह न्यू मॉम बनी थीं, जिसके चलते अभिनेत्री ने उनके सामने शिफ्ट में काम करने और प्रॉफिट शेयरिंग जैसी कुछ शर्तें रखी थी. ये ‘एनिमल’ डायरेक्टर को मंजूर नहीं थी, जिसके चलते कथित तौर पर उन्होंने दीपिका को इस फिल्म में कास्ट नहीं किया. हालांकि, दीपिका के 8 घंटे शिफ्ट में काम करने की शर्त का काजोल और अजय देवगन जैसे सितारों ने सपोर्ट भी किया था.
यह भी पढ़ें: The Bads of Bollywood First Review: कैसी है आर्यन खान की सीरीज? सोशल मीडिया पर सेलेब्स के रिएक्शन वायरल