Deepika Padukone Upcoming Projects: दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद अब फिर से फिल्मों में वापसी करने वाली हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने के बाद अब वो दो बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ वापसी करेंगी। पिछले साल अप्रैल तक दीपिका ‘सिंघम अगेन’ की शूटिंग करती रहीं, और प्रेग्नेंसी के बाद दीपिका ने कई फिल्में ड्रॉप भी कीं लेकिन अब वो फिर से रेडी हो रही हैं…. हाथ में दो फिल्में हैं। वो शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘एए22xए6’ का हिस्सा हैं। दोनों ही फिल्मों में उनका बहुत खास रोल देखने को मिलने वाला है।
फिल्म AA22xA6 क्यों है खास?
AA22xA6 अल्लू अर्जुन की 22वीं और एटली की 6वीं फिल्म होगी। इसका बजट भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा बजट माना जा रहा है। हालांकि इसका बजट रामायण से कम है, लेकिन रामायण को रिलीज होने में अभी काफी देर है। चार फीमेल लीड वाली इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ रश्मिका मंदाना, जाह्नवी कपूर और म्रुणाल ठाकुर भी हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण ही इस फिल्म में सबसे खास लीड हैं।
रिपोर्ट्स की माने तो दीपिका फिलहाल इस फिल्म के प्रेप मोड में हैं, और नवंबर से इसकी शूटिंग शुरु कर देंगी, जिसके लिए अपने 100 दिन इस फिल्म की शूटिंग के नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss 19 के लिए अप्रोच किए गए कौन हैं ये 5 सितारे? कोई टीवी तो कोई है यूट्यूब स्टार
फिल्म AA22xA6 में क्या होगा खास?
दीपिका के वॉरियर लुक को डिजाइन किया जा चुका है, और इस लेडी वॉरियर के लिए खास तरह के हथियार भी डिजाइन किए गए हैं। जो ट्रेडिशनल लगे, लेकिन उनका इस्तेमाल फ्यूचरिस्टिक हो। अल्लू अर्जुन और एटली ने इस फिल्म में इंटरनेशनल विज़ुअल इफेक्ट कंपनीज के साथ प्रोडक्शन डिजाइन, एक्शन और विज़ुअल डिजाइन के लिए इंटरनेशनल क्रू हायर किया है, जिसकी झलक भी वो पहले दिखा चुके हैं। बताया जा रहा है कि AA22xA6 एक बेहद टेक्नॉलॉजिकली एडवांस फिल्म होने वाली है, जिसमें अलग-अलग पैरेलल यूनीवर्स में अल्लू अर्जुन के तीन अलग-अलग कैरेक्टर्स होंगे, एटली इस फिल्म के लिए 2026 सितंबर तक शूटिंग शेड्यूल में रहने वाले हैं और इसकी रिलीज को वो 2027 के सेकेंड हॉफ में शेड्यूल करने का प्लान कर रहे हैं।
किंग खान की फिल्म ‘किंग’ में दिखेंगी
सेट पर एक्शन शूटिंग के दौरान शाहरुख के जख्मी होने के बाद पिछले तकरीबन डेढ़ महीने से फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग रुकी हुई है। दीपिका का इस फिल्म में भी एक बेहद खास कैरेक्टर है, जिसे अक्टूबर तक दीपिका को पूरा कर लेना है। शाहरुख के फिट होते ही ‘किंग’ का शेड्यूल शुरु होना है। सिद्धार्थ आनंद ने अपनी तरफ से सारी तैयारी पूरी कर रखी है। अगर किंग की शूटिंग आगे बढ़ती है, तो दीपिका को अल्लू अर्जुन की फिल्म और किंग के शूट्स के बीच मैनेज करना होगा। और इन सबके बीच दीपिका को दुआ का ख्याल भी रखना है ,तो वर्क और फैमिली लाइफ बैलेंस के बीच दीपिका अब फाइनली इस दोनो बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए तैयार हो रही हैं।
ये भी पढ़ें:- Apoorva Mukhija से एक्स बॉयफ्रेंड समेत इन दोस्तों ने भी बनाई दूरी, किसी ने किया अनफॉलो तो किसी ने किया एक्सपोज!