Deepika Padukone Movie: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पिछले महीने मां बनने के बाद से दीपिका भले ही कैमरे की नजरों से गायब हों लेकिन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में लेडी सिंघम बनकर उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। दीपिका वैसे तो आने वाले समय में कई फिल्मों में नजर आएंगी लेकिन साल 2010 में उनकी एक फिल्म रिलीज हुई थी, जिसने रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन बाद में उस फिल्म को फैंस की जबरदस्त वाहवाही मिली थी। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ फरहान अख्तर नजर आए थे।
सस्पेंस से भरपूर फिल्म है फिल्म
दीपिका पादुकोण और फरहान अख्तर की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘कार्तिक कॉलिंग कार्तिक’ सस्पेंस से भरपूर फिल्म है, जिसकी कहानी सिजोफ्रेनिया पर बेस्ड है। फिल्म में लीड रोल कार्तिक के किरदार में फरहान नजर आए हैं, जो सिजोफ्रेनिया नाम की गंभीर मानसिक बीमारी से पीड़ित रहता है। कार्तिक का अपना ही दिमाग उसका सुख और चैन खींच लेता है। दरअसल, रियल लाइफ में कार्तिक लूजर होता है, जो ऑफिस में सबसे ज्यादा काम करता है लेकिन उसका बॉस उसे हमेशा खरी-खोटी सुनाता है।
फिल्म में दिखाया जाता है कि कार्तिक का कोई दोस्त नहीं होता है। अकेले रहने वाला कार्तिक एक वक्त में शोनाली (दीपिका पादुकोण) से प्यार कर बैठता है लेकिन कॉन्फिडेंस की कमी के कारण उसे अपने दिल की बात नहीं बता पाता है। एक दिन उसका बॉस पूरे ऑफिस के सामने उसकी बेइज्जती कर देता है, जिससे गुस्से में आकर कार्तिक अपना फोन तोड़ देता है। कुछ वक्त बाद कार्तिक नया फोन लेकर आता है और यहीं से उसकी जिंदगी बदल जाती है।
यह भी पढ़ें: Ameesha Patel कर रहीं सीक्रेट डेटिंग? करोड़पति बिजनेसमैन के साथ कोजी होते तस्वीर वायरल
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद
दरअसल, कार्तिक के पास रोज सुबह 5 बजे एक कॉल आना शुरू हो जाता है। कॉल पर सामने वाला शख्स उसे कुछ ऐसी बातें बताता है, जिससे उसकी जिंदगी बदलनी शुरू हो जाती है। वह वापस उसी ऑफिस में काम करने के लिए जाता है, जहां उसने बॉस की डांट सुनकर जॉब छोड़ दी थी। इसके बाद राज खुलता है उस शख्स का जो रोज सुबह कार्तिक को कॉल करता है। यह सस्पेंस लोगों को दिमाग हिला देता है। विज लालवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो एक बार जरूर देखें।