---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Allu Arjun की एक्ट्रेस बनेंगी Deepika Padukone, मेकर्स ने वीडियो के साथ किया अनाउंस

Deepika Padukone Confirm For AA22xA6: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्प्रिट छोड़ने के बाद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अब एटली की फिल्म AA22xA6 के लिए फाइनल हो गई हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jun 7, 2025 13:50
Deepika Padukone Confirm For AA22xA6
अल्लू अर्जुन की AA22xA6 का हिस्सा बनीं दीपिका पादुकोण। Photo Credit- Instagram

Deepika Padukone Confirm For AA22xA6: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जल्द ही साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगी। ये रूमर्स पिछले काफी वक्त से गॉसिप गलियारों में चल रहे थे। आज मेकर्स की ओर से रूमर्स की पुष्टि कर दी गई है। सन पिक्चर्स की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो के साथ अनाउंस किया गया है कि दीपिका, अल्लू अर्जुन और एटली की बिग बजट फिल्म AA22xA6 के लिए फाइनल कर ली गई हैं। इस वीडियो के आते ही फैंस की एक्साइटमेंट भी दोगुनी हो गई है।

मेकर्स ने जारी किया अनाउंस वीडियो

बता दें कि AA22xA6 को सन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। शनिवार सुबह मेकर्स की ओर से दीपिका पादुकोण और एटली की बातचीत का एक वीडियो जारी किया गया। इसके साथ में कैप्शन दिया गया, ‘रानी जीत के लिए आगे बढ़ रही है! ऑनबोर्ड पर आपका स्वागत है @deepikapadukone’ #TheFacesOfAA22xA6. #AA22xA6 – सन पिक्चर्स की एक शानदार कृति।’

---विज्ञापन---

युद्ध के लिए तैयारी करती दिखीं दीपिका

वीडियो में एटली दीपिका पादुकोण के सामने फिल्म की कहानी नरेट कर रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस के किरदार को एक स्केच के रूप में तैयार होते हुए दिखाया गया है। फिर दीपिका उसी स्केच को साकार करती हुई नजर आई हैं। वह हाथ में कुल्हाड़ी लेकर युद्ध की तरह से तैयारी करती हुई दिखीं। वहीं एटली उन्हें गाइड करते दिख रहे हैं। प्रोमो इतना सॉलिड शूट किया गया है जिससे फैंस अभी से AA22xA6 को लेकर एक्साइटेड हो चुके हैं।

प्रोमो पर यूजर का रिएक्शन

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘एक निर्देशक ऐसे करता है दीपिका का सम्मान।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं बता रहा हूं…@atlee47तूफान लेकर आ रहे हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘दीपिका का एक्शन रोंगटे खड़े कर देने वाला।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अगले लेवल की फिल्म होगी।’

स्प्रिट से बाहर हुईं दीपिका

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने प्रभास स्टारर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्प्रिट’ से खुद को बाहर कर लिया है। अब वह अल्लू अर्जुन की AA22×A6 के साथ जुड़ गई हैं। अल्लू अर्जुन और एटली की फिल्म AA22×A6 को कथित तौर पर 700 करोड़ बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है। ये दूसरा मौका होगा जब दीपिका पादुकोण और एटली साथ में काम करेंगे। इससे पहले दोनों फिल्म ‘जवान’ में साथ काम कर चुके हैं।

First published on: Jun 07, 2025 01:50 PM

संबंधित खबरें