---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

चाचा Deb Mukherji की अंतिम विदाई में Kajol के छलके आंसू, भाई आयान का बांटा दुख

Deb Mukherjee Last Rites: बॉलीवुड फिल्म निर्माता आयान मुखर्जी के पिता देब मुखर्जी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उनको अंतिम विदाई देने उनकी भतीजी काजोल भी पहुंचीं, जो इस मौके पर काफी इमोशनल नजर आईं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 14, 2025 19:18
Deb Mukherji Last Rites
Deb Mukherji Last Rites

Deb Mukherji Last Rites: बॉलीवुड के फिल्म निर्माता आयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का आज सुबह निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। देब मुखर्जी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा था। होली के दिन ही उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। उनके निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है और कई सितारे शोक संतप्त आयान के साथ उनके दुख में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।

आयान मुखर्जी पर टूटा दुखों का पहाड़

आयान मुखर्जी के घर के बाहर एंबुलेंस देखी गई और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देब मुखर्जी का निधन सोते हुए हुआ। उनके परिवार ने शांति से उनकी अंतिम विदाई की तैयारी की और उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे विले पार्ले के श्मशान घाट में किया जाएगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Bollywood Paparazzi (@bollywoodpaparazzii)

इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे आयान मुखर्जी के घर पहुंचे और उनका दुख शेयर किया। आयान के करीबी मित्र फिल्म निर्माता करण जौहर होली के मौके पर भी अपनी खुशियां छोड़कर सीधे आयान के घर पहुंचे। दोनों ने एक साथ कई फिल्में बनाई हैं और उनके बीच गहरी दोस्ती है। करण जौहर ने अपने दोस्त के दुख में शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदनाएं दीं।

आलिया भट्ट भी आयान के घर पहुंचीं

आलिया भट्ट भी इस दुख की घड़ी में आयान के पास पहुंचीं। आयान की अच्छी दोस्त आलिया भी अपने दोस्त का दुख बांटने उनके घर पहुंचीं और देब मुखर्जी की अंतिम विदाई में हिस्सा लिया। इस दौरान आलिया की आंखों में आंसू थे और उन्होंने भी देब मुखर्जी को विदाई दी।

काजोल भी दिखीं इमोशनल

देब मुखर्जी के निधन पर काजोल भी अपनी मां तनुजा के साथ आयान के घर पहुंचीं। काजोल के लिए ये समय बहुत भावनात्मक था, क्योंकि देब मुखर्जी उनके चाचा थे। दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल अक्सर अपने चाचा के साथ नजर आती थीं और दोनों के बीच एक खास रिश्ता था। काजोल अपनी नम आंखों के साथ आयान के घर पहुंची और अपने चाचा को अंतिम विदाई दी।

रणबीर कपूर भी अपने करीबी दोस्त आयान के दुख में शामिल होने उनके घर पहुंचे। रणबीर और आलिया दोनों ही अचानक भारत लौटे और तुरंत आयान के पास पहुंचे। रणबीर ने भी इस मुश्किल वक्त में अपने दोस्त को सहारा देने की कोशिश की।

जया बच्चन भी अपनी बेटी श्वेता नंदा के साथ आयान के घर पहुंचीं। कार से उतरते ही उन्होंने काजोल को गले लगाया और उनके साथ शोक जाहिर किया। जया और काजोल के बीच बहुत गहरी दोस्ती है।

यह भी पढ़ें: Aamir Khan की गर्लफ्रेंंड गौरी की हॉलीवुड एक्ट्रेस से हुई तुलना, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन्स

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 14, 2025 07:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें