---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Baywatch एक्ट्रेस की रहस्यमयी हालातों में मौत, खुद की जान लेने का शक

Baywatch Actress Pamela Bach Death: हॉलीवुड एक्ट्रेस की संदिग्ध परिस्थितियों में निधन की खबर ने हर किसी को चौंका दिया है। एक्ट्रेस ने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 7, 2025 09:31
Baywatch Actress Pamela Bach Death
Baywatch Actress Pamela Bach Death

Baywatch Actress Pamela Bach Death: हॉलीवुड से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल मशहूर एक्ट्रेस पामेला बाख का निधन हो गया है। डेविड हैसलहॉफ की पूर्व पत्नी पामेला बाख का निधन 62 वर्ष की उम्र में हुआ। उनके निधन की खबर सबसे पहले उनके एक्स-हस्बैंड डेविड हैसलहॉफ ने दी, जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस दुखद घटना की जानकारी दी। पामेला बाख का निधन एक रहस्यमय परिस्थिति में हुआ है और उनके निधन के कारणों की जांच की जा रही है। लॉस एंजिल्स मेडिकल एग्जामिनर के कार्यालय ने शुरूआत में इसे आत्महत्या का मामला बताया है, हालांकि इस कदम की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

आत्महत्या का जताया गया शक

हॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक पामेला बाख की मौत के बाद मेडिकल एग्जामिनर ने जांच शुरू की थी, जिसमें ये शक जताया गया कि ये आत्महत्या का मामला हो सकता है। हालांकि, इस मामले में जांच जारी है और आत्महत्या की वजह को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। पामेला की मौत की खबर ने हॉलीवुड में एक शोक की लहर पैदा कर दी है और उनके फैंस भी इस खबर को यकीन नहीं कर पा रहे हैं।

---विज्ञापन---

डेविड हैसलहॉफ ने शोक जताया

अपने पूर्व जीवनसाथी के निधन पर डेविड हैसलहॉफ ने भी एक इमोशनल पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारा परिवार पामेला के निधन से गहरे शोक में है। हम इस मुश्किल समय में मिले समर्थन और प्यार के लिए आभारी हैं, लेकिन हम आपसे निवेदन करते हैं कि हमें इस वक्त की प्राइवेसी दी जाए, ताकि हम इस दुख से उबर सकें।”

पामेला और डेविड की शादी और तलाक

पामेला बाख ने दिसंबर 1989 में डेविड हैसलहॉफ से शादी की थी, जो हॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक था। हालांकि दोनों के रिश्ते में कई दिक्कतें आईं और 2006 में उनका तलाक हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके तलाक का कारण घरेलू विवाद और शादीशुदा जिंदगी में आया तनाव था। पामेला ने डेविड पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था।

पामेला बाख और डेविड हैसलहॉफ की दो बेटियां हैं टेलर और हेली जो इस समय अपनी मां की मौत के बाद गहरे शोक में हैं। पामेला की मौत ने उनके परिवार को एक भारी आघात पहुंचाया है और परिवार के सदस्य इस शोक को झेलने में असमर्थ हैं।

यह भी पढ़ें: Anurag Kashyap के बॉलीवुड छोड़ने पर Subhash Ghai का रिएक्शन, बताया क्यों होता जा रहा टॉक्सिक?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 07, 2025 09:28 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें