---विज्ञापन---

फेमस विदेशी सिंगर का निधन, ग्रैमी अवॉर्ड के लिए हुए थे नॉमिनेट

David Allen Loggins Passes Away: हॉलीवुड के फेमस सिंगर और ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड डेविड एलन लॉगिंस का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन की जानकारी सामने आते ही म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Jul 13, 2024 07:03
Share :
David Allen Loggins Passes Away At age of 76
David Allen Loggins Passes Away At age of 76

David Allen Loggins Passes Away: हॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री से आज सुबह एक मनहूस खबर सामने आई है। मशहूर सिंगर और राइटर डेविड एलन लॉगिंस का निधन हो गया है। उन्होंने 76 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। सिंगर के निधन की खबर उनके परिवार की ओर से दी गई है। परिवार ने अपने एक बयान में कहा कि डेविड एलन लॉगिंस ने 10 जुलाई को अलाइव हॉस्पिस में अपनी आखिरी सांस ली है। हालांकि उनके निधन की वजह सामने नहीं आई है। उधर, जैसे ही सिगर के निधन की खबर सामने आई तो पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर सिंगर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पोस्ट में दी गई मौत की जानकारी

द टेनेसिन में छपी पोस्ट के मुताबिक, डेविड एलन लॉगिंस के निधन की जानकारी देते हुए एक पोस्ट में कहा गया है कि सिंगर के चाहने वालों के लिए बुरी खबर है कि उनके पसंदीदा सिंगर डेविड एलन लॉगिंस का निधन हो गया है। वो अपने पीछे तीन  बेटे क्विन, काइल और डायलन लॉजिंस और अपने पोते ब्रेक्सटन लॉजिंस को छोड़ गए हैं। पोस्ट में यह भी कहा गया कि सिंगर का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

पांच दशक में दिए बेहतरीन गानें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ग्रैमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड सिंगर और राइटर डेविड एलन लॉगिंस का जन्म टेनेसी के शेडी वैली में हुआ था। अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गानों को लिखा और गाया था। फेमस सिंगर बनने की चाह में डेविड नैशविले चले गए थे, जहां उन्होंने खुद को एक कामयाब सिंगर के रूप में स्थापित किया था। अपने पांच दशक के करियर में उन्होंने विली नेल्सन, रे चार्ल्स, स्मोकी रॉबिन्सन, रेबा मैकइंटायर जैसे दिग्गज स्टार्स के लिए कई ब्लॉकबस्टर हिट दिए।

CMA अवॉर्ड से हुए थे सम्मानित

1986 में डेविड एलन लॉगिंस ने ऐनी मुरे के साथ डुएट गाना ‘नोबडी लव्स मी लाइक यू डू’ बनाया था जिसके लिए वो इकलौते ऐसे सिंगर रहे जिन्हें CMA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें ‘प्लीज कम टू बोस्टन’ के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। डेविड अब भले ही इस दुनिया में नहीं हों लेकिन जॉर्जिया के ऑगस्टा में आयोजित विश्व के सबसे प्रसिद्ध गोल्फ टूर्नामेंट, द मास्टर्स से उनका नाम हमेशा जुड़ा रहेगा। दरअसल, उन्होंने ‘ऑगस्टा’ गाने को बनाया था।

First published on: Jul 13, 2024 07:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें