---विज्ञापन---

Dancing On The Grave Trailer: 90 के दशक की कहानी और एक हाई प्रोफाइल केस, ‘डांसिंग ऑन द ग्रेव’ का ट्रेलर रिलीज

Dancing On The Grave Trailer: एक ऐसी कहानी जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा। फैंस के बीच आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव को लेकर बहुत क्रेज है। इस बीच अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों पहले इस सीरीज के पोस्टर को रिलीज किया गया था, […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Apr 19, 2023 12:07
Share :
Dancing On The Grave Trailer
Dancing On The Grave Trailer

Dancing On The Grave Trailer: एक ऐसी कहानी जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाएगा। फैंस के बीच आने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव को लेकर बहुत क्रेज है।

इस बीच अब सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों पहले इस सीरीज के पोस्टर को रिलीज किया गया था, जिसे देखकर फैंस में सीरीज का बज और बढ़ गया था।

---विज्ञापन---

डांसिंग ऑन द ग्रेव का ट्रेलर रिलीज

डॉक्यूमेंट्री सीरीज डांसिंग ऑन द ग्रेव मैसूर राजघराने के पूर्व दीवान की पोती शाकिरा खलीली के मर्डर पर बेस्ड है। इस सीरीज के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि 90 के दशक में शाकिरा खलीली की हत्या हुई थी और पति स्वामी श्रद्धानंद ने शाकिरा को जिंदा जमीन में दफना दिया था। इस हाई प्रोफाइल केस में कई लोगों के बयान भी दर्ज हुए थे, इन सबकी झलक सीरीज के ट्रेलर में साफ दिख रही है।

और पढ़िए – Mahie Gill Secretly Married: माही गिल ने गुप-चुप रचा ली शादी, जानें कौन हैं एक्ट्रेस के पति

इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज

वहीं, डांसिंग ऑन द ग्रेव के ट्रेलर के आखिर में शाकिरा खलीली के पति स्वामी श्रद्धानंद कहता नजर आ रहा है कि- ‘मैं बताना चाहता हूं, जो कुछ भी मेरे बारे में कहा गया है वो सफेद झूठ के अलावा कुछ भी नहीं है।’ बता दें कि डांसिंग ऑन द ग्रेव को पैट्रिक ग्राहम ने लिखा और डायरेक्ट किया है। साथ ही ये सीरीज फैंस के लिए 21 अप्रैल, 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दी जाएगी।

और पढ़िए – Mamta Kulkarni: बॉलीवुड छोड़ साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी, 90 के दशक की थीं सबसे विवादित एक्ट्रेस

ये था मामला

बता दें कि साल 1994 मई में कर्नाटक पुलिस ने शाकिरा खलीली की अस्थियों को उनके ही घर में जमीन में दबा पाया था। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो शाकिरा तब भी जीवित थीं, जब उसे दफनाया गया था। कहा तो यह भी जाता है कि जिस ताबूत में शाकिरा को दफनाया गया था उसके अंदर उनके नाखूनों के निशान मिले थे।

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी सीरीज

इतना ही नहीं बल्कि शाकिरा को जिंदा दफनाने के बाद पति स्वामी श्रद्धानंद ने उसी जगह पर पार्टी की थी। फैंस को सीरीज का बेसब्री से इंतजार है और बहुत जल्द ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम भी होने वाली है।

और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

Edited By

Manish Shukla

First published on: Apr 18, 2023 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें