---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Dabba Cartel Season 2 में मिलेंगे इन 5 सवालों के जवाब, अब काशी कैसे लेगी बदला?

Dabba Cartel Season 2: नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' का पहला सीजन खत्म होने के साथ कई सवालों को पीछे छोड़ गया है। हम आपको बताएंगे 5 सवाल जिनके जवाब दूसरे सीजन में मिल सकते हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 6, 2025 11:57
dibba cartel season 2 5 questions pending netflix series
Dibba Cartel File Photo

Dabba Cartel Season 2: पिछले हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। ये सीरीज इंडिया की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज में पहले नंबर पर अपनी जगह बनाए हुए है। इस एक्शन, ड्रामा और क्राइम सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, और शालिनी पांडे जैसे स्टार्स नजर आए हैं। पहला सीजन खत्म होने के बाद दूसरे सीजन की चर्चा शुरू हो गई है। जाहिर है कि पहले सीजन में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की सरप्राइज एंट्री ने दर्शकों के मन में बहुत से सवाल छोड़ दिए हैं। आज हम आपको ऐसे ही 5 सवाल बताएंगे जिनके जवाब आपको ‘डब्बा कार्टेल’ के दूसरे सीजन में मिल सकते हैं।

सीरीज का असली मास्टरमाइंड कौन?

‘डब्बा कार्टेल’ के अगले सीजन में दिखाया जा सकता है कि ड्रग में फंसाने वाले कार्टेल का असली उद्देश्य क्या है और वह आखिर किसे नुकसान पहुंचाना चाहता है? पहले सीजन में ये तो क्लीयर हो गया है कि डिब्बे का कनेक्शन किसी अपराधी नेटवर्क से है। स पूरे नेटवर्क के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है? ये देखना दिलचस्प होगा।

---विज्ञापन---

चाको कुरियन की हिस्ट्री क्या?

‘डब्बा कार्टेल’ के आखिरी एपिसोड में चाको कुरियन (सुनील ग्रोवर) की बतौर विलेन एंट्री चौंकाने वाली रही है लेकिन वह कौन है और किससे बदला लेना चाहता है? इस बात का जवाब नहीं मिला है। अगले सीजन में उसकी पूरी हिस्ट्री का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: क्या ‘King’ के बाद ‘कॉप’ बनकर पर्दे पर नजर आएंगे Shahrukh Khan? वायरल तस्वीर से उठे सवाल

काशी कैसे लेगी बदला?

काशी का किरदार दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी निभा रही हैं। पहले सीजन में सबसे मजबूत किरदार काशी का दिखाया गया है, जो आखिर में चाको के जाल में फंस जाती है। अगले सीजन में देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे चाको के जाल से बाहर निकलती है और उससे बदला लेती है?

साईदा और प्रीति की कहानी

वेब सीरीज में ब्रोकर साईदा और पुलिस इंस्पेक्टर प्रीति का एक सीक्वेंस देखने को मिला था। प्रीति नहीं जानती कि जिन अपराधियों को वह ढूंढ रही है, उनमें उसकी खास साईदा भी शामिल है। अगले सीजन में इस गुत्थी का पर्दाफाश हो सकता है।

राजी के किरदार पर सवाल

सीधी-साधी इमेज वाली राजी अपनी सास काशी, पति वरुणा और अपने होने वाले बच्चे के लिए इस बिजनेस को बंद करने का फैसला लेती है। अग अगले सीजन में देखने को मिलेगा कि आने वाला संकट उसे तोड़ देगा, या फिर वह और ताकतवर बनकर उभरेगी?

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 06, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें