Dabangg Director on Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच उनकी ‘दबंग’ मूवी के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भाईजान को लेकर विवादित बयान जारी कर सबको चौंका दिया है। अभिनव ने अपने बयान में सलमान खान की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें काफी बुरा-भला कहा है। अभिनव ने तो सलमान खान को गुंडा और बदतमीज तक कह दिया। ये ही नहीं अभिनव ने सलमान खान के साथ-साथ खान परिवार पर भी निशाना साधा है। चलिए आपको भी बताते हैं अभिनव ने क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन हैं ‘सांप’? Tanya Mittal करेंगी Salman Khan के सामने जिसका पर्दाफाश
सलमान खान को लेकर क्या बोले अभिनव?
अभिनव ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान के बारे में ये दावे किए। अभिनव ने आलोचना करते हुए कहा, ‘सलमान खान कभी भी किसी काम में शामिल नहीं होते हैं और उन्हें एक्टिंग में भी कोई दिलचस्पी नहीं है। 25 सालों से अब तक उनमें एक्टिंग के प्रति कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दी है। जब वो फिल्म के सेट पर आते हैं तो ऐसा लगता है कि शूटिंग पर आकर उन्होंने कोई एहसान किया है। एक्टिंग वर्ल्ड में रहने का तो उन्हें काफी शौक है लेकिन एक्टिंग करने का कोई शौक नहीं है। वो एक गुंडा है और बदतमीज इंसान है।’
खान परिवार पर भी साधा निशाना
इंटरव्यू में बातचीत करते हुए अभिनव यहां चुप नहीं हुए बल्कि उन्होंने खान परिवार पर भी जमकर निशाना साधा। अभिनव ने कहा, ‘वो एक ऐसे फिल्मी परिवार से हैं जो इंडस्ट्री में 50 सालों से है। बॉलीवुड में स्टार सिस्टम इसी परिवार ने शुरू किया और ये इसी प्रोसेस को आगे भी जारी रखेंगे। अगर आप उनकी किसी भी बात पर असहमति दिखाते हैं तो वो आपके पीछे पड़ जाएंगे। ये लोग सिर्फ बदले की भावना से काम करते हैं।’
अनुराग कश्यप ने दी थी सलाह
बता दें अभिनव कश्यप अनुराग कश्यप के छोटे भाई हैं। इंटरव्यू में अभिनव ने ये भी बताया कि उनके भाई अनुराग ने दबंग बनाने से पहले उन्हें चेतावनी भी दी थी। अभिनव ने अनुराग कश्यप के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जब वो तेरे नाम की स्क्रिप्ट लिख रहे थे तब भी सलमान खान के साथ हुई उनकी अनबन की वजह से उन्हें मूवी से हटा दिया गया था। इसके बाद जब मैंने सलमान के साथ मूवी बनाने का प्लान किया तो अनुराग ने मुझे चेतावनी देते हुए कहा था कि तुम सलमान के साथ मूवी नहीं बना पाओगे। हालांकि उस दौरान अनुराग ने मुझे कारण नहीं बताया था कि क्यों वो ऐसा बोल रहे हैं। लेकिन मुझे बाद में खुद ही समझ आ गया।’
दबंग के बाद इस मूवी को भी किया डायरेक्ट
अभिनव के करियर की बात करें तो ‘दबंग’ से पहले उन्होंने रणबीर कपूर की ‘बेशरम’ मूवी को भी डायरेक्ट किया था। ये मूवी साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें रणबीर कपूर के साथ-साथ पल्लवी शारदा, ऋषि कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
यह भी पढ़ें: Salman Khan हर साल मनाते हैं गणेश चतुर्थी, Ganpati के सामने नतमस्तक होता है खान परिवार