Custody Box Office Collection Day 7: नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म ‘कस्टडी’ शुक्रवार यानी 12 मई को रिलीज हो चुकी है। सभी को इस फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ‘कस्टडी’ ने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन किया है।
वहीं, अब इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। इसी के साथ अब इस फिल्म की रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। चलिए जान लेते हैं कि नागा चैतन्य की इस फिल्म ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है।
7वें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन
एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागा चैतन्य की फिल्म ‘कस्टडी’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 55 लाख का कलेक्शन किया है। वहीं, अब इस फिल्म की कुल कमाई 9.78 करोड़ हो गई है।
फिल्म की कमाई
इसी के साथ अगर नागा चैतन्य की इस फिल्म की बीते 6 दिनों की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन 3.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, दूसरे दिन इस फिल्म ने 1.50 करोड़ का कलेक्शन किया और तीसरे दिन इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये और चौथे दिन महज 1 करोड़ और 5वें दिन 75 लाख और 6वें दिन 80 लाख का कारोबार किया है।
नागा चैतन्य ने फिल्म में प्ले किया अहम रोल
वहीं, फिल्म ‘कस्टडी’ को क्रिटिक्स की तरफ से भी मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पा रही है। बताते चलें कि फिल्म ‘कस्टडी’ में नागा चैतन्य लीड रोल में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
श्रीनिवास चित्तूरी ने फिल्म को किया है प्रोड्यूस
इसके साथ ही फिल्म में कृति शेट्टी, अरविंद स्वामी और प्रियामणि भी अहम भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि नागा चैतन्य की पहली तमिल और तेलुगु दोनों भाषाओं में बनी फिल्म ‘कस्टडी’ को श्रीनिवास चित्तूरी ने प्रोड्यूस किया है।