हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/74 की उम्र में Coolie सुपरस्टार की टक्कर में नहीं कोई! सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर PM ने भी की तारीफ
एंटरटेनमेंट
74 की उम्र में Coolie सुपरस्टार की टक्कर में नहीं कोई! सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर PM ने भी की तारीफ
Coolie Superstar Rajinikanth: रजनीकांत की 'कुली' ने भारतीय सिनेमा की बड़ी-बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। 74 की उम्र में भी युवा सितारों को टक्कर देने वाले रजनीकांत पांच दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है।
Coolie Superstar Rajinikanth: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की 'कुली' मूवी सिनेमाघरों में छाई हुई है। 74 की उम्र में भी सुपरस्टार ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर साबित कर दिया है कि उनकी टक्कर में कोई नहीं है। मूवी ने दो दिनों में भारत में 118.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं पहले दिन 150 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके साथ ही एक्टर का इंडस्ट्री में 50 साल का सफर भी पूरा हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर संग फोटो शेयर कर उन्हें शानदार सफर की बधाई दी है। चलिए आपको भी बताते हैं पीएम मोदी और साथ ही एक्टर के स्टारडम के बारे में भी कुछ खास बातें बताते हैं।
दरअसल 74 की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करने वाले रजनीकांत की फैन फॉलोइंग का जवाब ही नहीं है। इस उम्र में भी उनके फैंस उन्हें पर्दे पर एक्शन करते देखकर बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा कोई भी एक्टर नहीं रहा है जिसने इस उम्र में भी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की हो। हालांकि मलयालम एक्टर मोहनलाल 66 की उम्र में भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं मूवीज की कमाई के मामले में रजनीकांत को टक्कर देना उनके लिए भी एक चुनौती है।
https://www.youtube.com/watch?v=PuzNA314WCI
एक्टर की टक्कर में नहीं कोई!
74 की उम्र में रजनीकांत जिस तरीके से एक्शन सीन्स का ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं, वो आजकल के युवा एक्टर्स भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए रजनीकांत से किसी को कंपेयर करना गलत होगा। हालांकि उनकी भी कई फिल्में ऐसी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन 'कुली' मूवी के आते ही बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान आ गया है। रजनीकांत ने अपने एक्शन सीन्स से साथ में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' को भी धूल चटा दी है।
पांच दशकों से इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे रजनीकांत अभी रिटायर होने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं, तो इससे साफ है कि हमें आगे भी उनकी धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्में देखने को मिलती रहेंगी। एक्टर के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम ने एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, '50 शानदार साल पूरे करने पर रजनीकांत को बधाई। इंडस्ट्री में उनका सफर ऐतिहासिक रहा है। उनकी एक्टिंग ने कई पीढ़ियों के दिलों पर छाप छोड़ी है। मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'
Coolie Superstar Rajinikanth: भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’ मूवी सिनेमाघरों में छाई हुई है। 74 की उम्र में भी सुपरस्टार ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर साबित कर दिया है कि उनकी टक्कर में कोई नहीं है। मूवी ने दो दिनों में भारत में 118.50 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं पहले दिन 150 करोड़ की कमाई कर डाली। इसके साथ ही एक्टर का इंडस्ट्री में 50 साल का सफर भी पूरा हो गया है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्टर संग फोटो शेयर कर उन्हें शानदार सफर की बधाई दी है। चलिए आपको भी बताते हैं पीएम मोदी और साथ ही एक्टर के स्टारडम के बारे में भी कुछ खास बातें बताते हैं।
दरअसल 74 की उम्र में रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग करने वाले रजनीकांत की फैन फॉलोइंग का जवाब ही नहीं है। इस उम्र में भी उनके फैंस उन्हें पर्दे पर एक्शन करते देखकर बेहद एक्साइटेड हो जाते हैं। भारतीय सिनेमा के इतिहास में ऐसा कोई भी एक्टर नहीं रहा है जिसने इस उम्र में भी रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की हो। हालांकि मलयालम एक्टर मोहनलाल 66 की उम्र में भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं मूवीज की कमाई के मामले में रजनीकांत को टक्कर देना उनके लिए भी एक चुनौती है।
एक्टर की टक्कर में नहीं कोई!
74 की उम्र में रजनीकांत जिस तरीके से एक्शन सीन्स का ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं, वो आजकल के युवा एक्टर्स भी नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए रजनीकांत से किसी को कंपेयर करना गलत होगा। हालांकि उनकी भी कई फिल्में ऐसी रही हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई लेकिन ‘कुली’ मूवी के आते ही बॉक्स ऑफिस पर भी तूफान आ गया है। रजनीकांत ने अपने एक्शन सीन्स से साथ में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को भी धूल चटा दी है।
---विज्ञापन---
திரைப்பட உலகில் புகழ்மிக்க 50 ஆண்டுகளை நிறைவு செய்யும் திரு ரஜினிகாந்த் அவர்களுக்கு வாழ்த்துகள். அவரது பயணம் வரலாற்றுச் சிறப்பு மிக்கது, அவரது நடிப்பில் பலவகையான பாத்திரங்கள் தலைமுறைகள் கடந்து மக்கள் மனங்களில் நீடித்த தாக்கத்தை ஏற்படுத்தியுள்ளன. வரும் காலங்களில் அவரது… pic.twitter.com/WUk1nl6Squ
पांच दशकों से इंडस्ट्री पर राज करते आ रहे रजनीकांत अभी रिटायर होने की कोई योजना नहीं बना रहे हैं, तो इससे साफ है कि हमें आगे भी उनकी धमाकेदार ओपनिंग करने वाली फिल्में देखने को मिलती रहेंगी। एक्टर के इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम ने एक्टर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ’50 शानदार साल पूरे करने पर रजनीकांत को बधाई। इंडस्ट्री में उनका सफर ऐतिहासिक रहा है। उनकी एक्टिंग ने कई पीढ़ियों के दिलों पर छाप छोड़ी है। मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’