---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

300 करोड़ कमाने के बाद भी इन फिल्मों से पीछे Coolie, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?

Coolie Film Box Office Collection: रजनीकांत की 'कुली' ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इन आंकड़ों के हिसाब से ये मूवी टॉप 3 में आ गई है। लेकिन भारतीय ग्रॉस कलेक्शन में ये अभी भी कुछ फिल्मों से पीछे है। चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Aug 18, 2025 09:21
Photo Credit- Instagram

Coolie Film Box Office Collection: रजनीकांत की ‘कुली’ इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में ये टॉप 3 भारतीय मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। हालांकि अभी भी कुछ मूवीज ऐसी हैं जिनसे ये मूवी अभी भी काफी पीछे चल रही है। इनमें ‘सैयारा’ से लेकर छावा तक लिस्ट में शामिल हैं। वहीं रजनीकांत की मूवी ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में साथ में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। चलिए जानते हैं ऐसी कौन-कौन सी मूवीज हैं जिनसे रजनीकांत की मूवी अभी भी पीछे है।

यह भी पढ़ें: रजनीकांत की Coolie ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में War 2 को पछाड़ा, इन 5 फिल्मों को भी चटाई धूल

---विज्ञापन---

टॉप 3 मूवी में बनाई जगह

14 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी ने अब तक 320 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है। वहीं भारत में मूवी ने 193.25 करोड़ की कमाई की है। वहीं अभी भी मूवी की कमाई जारी है। धमाकेदार कमाई ने चार दिनों में इस मूवी को भारत की टॉप 3 मूवी की लिस्ट में शामिल कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की काफी तारीफ कर रहे हैं।

इंडियन ग्रॉस कलेक्शन में इन फिल्मों से पीछे

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इंडियन ग्रॉस कलेक्शन की बात की जाए तो रजनीकांत की ये मूवी छावा और सैयारा के साथ-साथ महावतार नरसिम्हा, हाउसफुल 5, रेड 2 और सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों से पीछे है। कुली ने जहां ग्रॉस कलेक्शन में 188.5 करोड़ की कमाई की है। वहीं छावा ने 716.91, सैयारा ने 389.84, महावतार नरसिम्हा ने 240.75, हाउसफुल 5 ने 218.42, रेड 2 ने 206.46 और सितारे जमीन पर ने 200.75 करोड़ की कमाई की है।

---विज्ञापन---

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में आगे

वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में रजनीकांत की ये मूवी सैयारा और छावा को छोड़कर बाकी सारी मूवीज से आगे है। सैयारा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 546.09 करोड़ और विक्की कौशल की मूवी का कलेक्शन 807.91 करोड़ है। इसके साथ ही महावतार नरसिम्हा का 257, हाउसफुल 5 का 288.67, रेड 2 का 237.46 और सितारे जमीन पर का 267.5 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन है। इन आंकड़ों के हिसाब से रजनीकांत की मूवी इन फिल्मों से आगे हैं।

यह भी पढ़ें: Coolie और War 2 ने खाई बॉक्स ऑफिस लूटने की कसम, चौथे दिन कमा डाले इतने करोड़

First published on: Aug 18, 2025 09:21 AM

संबंधित खबरें