---विज्ञापन---

यूट्यूबर्स के प्राइवेट वीडियो क्यों हो रहे लीक? सामने आए 3 केस में एक बात कॉमन

Why Youtubers MMS Video Leaked: बीते कई दिनों से लगातार एक्ट्रेस के MMS लीक के मामले सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के नाम भी शामिल हैं। आइए जानते हैं वीडियो लीक के पीछे का क्या है कॉमन कारण...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Nov 25, 2024 14:00
Share :
Why Youtubers MMS Video Leaked

Why Youtubers MMS Video Leaked: इन दिनों यूट्यूबर्स के प्राइवेट वीडियो लीक होने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते दिन पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब (Kanwal Aftab) का निजी वीडियो लीक हो गया जिसकी वजह से वो खबरों में छा गई हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर ऑनलाइन उत्पीड़न के केस पर बहस छिड़ गई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन सभी केस में एक बात कॉमन है। जी हां, आपने सही पढ़ा, तो चलिए जान लेते हैं कि वो क्या कॉमन फैक्ट है जो यूट्यूबर्स की पर्सनल लाइफ को बिगाड़ रहे हैं और लोगों की चिंता तो बढ़ा रहे हैं। अब तक तीन केस सामने आए हैं जिनमें एक बात कॉमन है। चलिए जान लेते हैं कि अब तक किस किसका वीडियो लीक हुआ है और इसके पीछे की वजह क्या है?

कंवल आफताब

हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर कंवल आफताब का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस पर कंवल भड़क उठी हैं और उन लोगों की जमकर क्लास लगाई है जो उन्हें इस वजह से ट्रोल किया है। फेमस टिक-टॉक पर्सनालिटी और इन्फ्लुएंसर कंवल आफताब पाकिस्तान का वो नाम है जिसे बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन अब वो अन्य देशों में भी अपने MMS लीक की वजह से पहचानी जा रही हैं। कथित तौर पर कंवल के प्राइवेट मोमेंट को उस वीडियो में दिखाया जा रहा है। लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वो कवंल ही हैं या कोई और।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:Munawar Farooqui के सामने मां ने तोड़ा था दम, Bigg Boss विनर को आज भी इस बात का मलाल

इम्शा रहमान और मथिरा खान का MMS लीक

कंवल आफताब से पहले इम्शा रहमान का MMS लीक हुआ था। वो इस वजह से खबरों में छा गई थीं। हालांकि उनके वायरल वीडियो में ये साफ नहीं हुआ था कि वो उन्हीं का वीडियो है या कोई और है। मथीरा ने इस वीडियो को नकली बताते हुए जांच की मांग की थी। इम्शा खान को तो इस वजह से अपना अकाउंट ही डिलीट करना पड़ा था।

क्यों हो रहे MMS लीक?

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर पाकिस्तानी यूट्यूबर्स के प्राइवेट वीडियो क्यों इतने ज्यादा लीक हो रहे हैं। इसके पीछे एक वजह कॉमन है और वो है डीप फेक या आप एआई का भी नाम ले सकते हैं। हालांकि उनसे पहले भी कई अन्य ऐसे सेलेब्स हैं जो डीपफेक का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में ये मुद्दा गंभीर बनता जा रहा है जिस पर विचार करने की सख्त जरूरत है। कहीं न कहीं इससे इंसान की इज्जत का हनन होता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: बेघर हुईं Alice Kaushik का शॉकिंग खुलासा, इस कंटेस्टेंट की खोली पोल

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Nov 25, 2024 02:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें