---विज्ञापन---

Veer Pahariya का उड़ाया मजाक तो पिट गए मशहूर कॉमेडियन, Sky Force एक्टर ने घटना से झाड़ा पल्ला

Comedian Pranit More Attacked: कॉमेडियन प्रणीत मोरे को एक्टर वीर पहाड़िया का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया है। भीड़ ने कॉमेडियन पर हमला कर दिया है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 5, 2025 07:38
Share :
Comedian Pranit More Attacked
Comedian Pranit More Attacked

Comedian Pranit More Attacked: हाल ही में अभिनेता वीर पहाड़िया अपनी आगामी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में वीर पहाड़िया की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है। हालांकि बहुत सारे लोग एक्टर के डांस पर चुटकी भी ले रहे हैं। हाल ही में कॉमेडियन प्रणित मोरे पर सिर्फ इसलिए हमला किया गया क्योंकि उन्होंने वीर पर एक जोक मार दिया था। ये हमला उनके मजाक के कारण हुआ, जो उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में सोलापुर में एक कॉमेडी शो के दौरान किया था। इसके बाद मोरे के फैंस ने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना शेयर की, जिससे ये मामला और भी तूल पकड़ गया। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

प्रणित मोरे को भीड़ ने पीट दिया

प्रणित मोरे ने खुद सोशल मीडिया जरिए ये बताया है कि सोलापुर में आयोजित एक शो के दौरान उन्होंने वीर पहाड़िया के बारे में मजाक किया था। शो के बाद जब वो अपने फैंस के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी एक ग्रुप आया, जो खुद को उनका फैन बताकर उनके पास पहुंचा। लेकिन ये लोग उन पर हमला करने के इरादे से आए थे। उन्होंने प्रणित मोरे को बुरी तरह पीटा और फिर घटनास्थल से फरार हो गए।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Pranit More (@rj_pranit)

हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जो अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने आया था। उन्होंने प्रणित से कहा, ‘अगली बार वीर पहाड़िया पर जोक मारकर दिखा’ जिससे ये साफ हो गया कि हमला वीर पहाड़िया पर मजाक करने की वजह से हुआ था।

घटना पर वीर पहाड़िया का रिएक्शन

इस घटना पर वीर पहाड़िया ने तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी कर साफ किया कि उनका इस हमले से कोई संबंध नहीं है। वीर ने कहा, ‘मैं बेहद दुखी और सदमे में हूं। मैं किसी भी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता। ये घटना मेरी सोच के विपरीत है और मैं इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि जिन लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया है, उन्हें सजा मिले।

Veer Pahariyas post

वीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी इस घटना पर अपनी राय रखते हुए लिखा, ‘मैं हमेशा से ट्रोलिंग को हल्के में लेता हूं और खुद भी इस पर हंसी मजाक करता हूं। मैं किसी को नुकसान पहुंचाने का सोच भी नहीं सकता, खासकर किसी अपने साथी कलाकार के साथ।’ वीर पहाड़िया ने इस घटना के बाद अपने प्रशंसकों और प्रणित मोरे से माफी भी मांगी।

सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन्स

ये पूरा विवाद सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से फैल गया और लोग दोनों पक्षों पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ ने वीर पहाड़िया का समर्थन किया, जबकि कुछ ने प्रणित मोरे के मजाक को गलत ठहराया। हालांकि ये घटना इस बात का प्रमाण बन गई कि किसी भी कलाकार के खिलाफ हिंसा का कोई कारण नहीं हो सकता और हमें इस तरह के मामलों में संयम और समझदारी से काम लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: छावा’ से जुड़ा हर सीन एक चुनौती था, विक्की ने बताई शूटिंग की कहानी

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 05, 2025 07:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें