---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bharti Singh के साथ हुआ भयानक हादसा, हॉस्पिटल पहुंची कॉमेडियन

Comedian Bharti Singh Health Update: देश की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह लोगों को हंसाने में माहिर हैं। वो जहां भी जाती हैं माहौल रंगीन और खुशनुमा हो जाता है। भारती हर शो हर महफिल की जान हैं। लेकिन अब उनसे जुडी एक शॉकिंग खबर सामने आई है जिसके बाद भारती के फैंस टेंशन में आ […]

Author Published By : Ishika Jain Updated: Sep 15, 2023 16:22
Comedian Bharti Singh Health Update
Image Credit: Google

Comedian Bharti Singh Health Update: देश की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह लोगों को हंसाने में माहिर हैं। वो जहां भी जाती हैं माहौल रंगीन और खुशनुमा हो जाता है। भारती हर शो हर महफिल की जान हैं। लेकिन अब उनसे जुडी एक शॉकिंग खबर सामने आई है जिसके बाद भारती के फैंस टेंशन में आ जाएंगे। अब भारती के साथ एक ऐसा हादसा हुआ जिसके बाद वो दर्द से कराह उठीं और हॉस्पिटल पहुंच गईं। चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके बाद भारती सिंह को हॉस्पिटल जाने की नौबत आ गई।

यह भी पढ़ें: मौत ने फिर किया Arjun Kapoor को किसी अपने से जुदा, अब किसके जाने पर दर्द में डूबा कपूर खानदान?

---विज्ञापन---

भारती ने खुद बताई आपबीती

दरअसल, भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो व्लॉगिंग के जरिए फैंस को अपनी पल-पल की अपडेट देती हैं। ऐसे में अपने हालिया व्लॉग में भारती ने अपने साथ हुई पूरी घटना के बारे में अपने फैंस को बताया है। भारती ने रिवील किया कि वो अपने बेड से गिर गईं जिसकी वजह से उनकी पीठ पर गंभीर चोट लग गई है। अपने व्लॉग की शुरुआत में भारती ने कहा, “मेरी कमर में बहुत दर्द है, मैं कल बिस्तर से गिर गई।”

---विज्ञापन---

बेड से गिरने पर आई चोट

भारती ने बताया कि ये तब हुआ जब वो हेड मसाज ले रही थीं। वो बोलीं, “मेरे हाथ में फोन था और मेरा ध्यान भटक गया, जिससे मैं अचानक बेड से गिर गईं। मेरी मालिश करने वाली मेरे सिर पर तेल लगा रही थी, तभी मैं पीछे की ओर झुकी और गिर पड़ी।” भारती ने कहा कि गिरने के बाद वो खुद पर ही बहुत ज्यादा हंसी। जब भी उनके साथ कुछ होता है तो वो खुद पर ही हंसने लगती हैं। हालांकि, इस बार उन्हें काफी दर्द है जिसकी वजह से अगले दिन भारती को अपने पति हर्ष लिंबाचिया के साथ डॉक्टर के पास जाना पड़ गया।

पति ने भी उड़ाया मजाक

वहीं, इस पर बात करते हुए कॉमेडियन ने आगे बताया कि अगले दिन वो अपना एक्स-रे करवाने गई थीं। क्योंकि डॉक्टर ने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी। बता दें, दर्द में भी इस कपल का मस्ती-मजाक रुका नहीं और हर्ष इस दौरान भी अपनी वाइफ का मजाक उड़ाते दिखाई दिए। हर्ष ने मजाक में कहा कि वो तो यहां सिर्फ डॉक्टर के साथ भारती के गिरने पर हंसने आए थे।

First published on: Sep 15, 2023 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.