Zubeen Garg Death: मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के निधन से अभी भी देश बाहर नहीं निकल पाया है. फैंस से लेकर सिंगर की फैमिली तक हर कोई जुबीन के निधन से अभी भी उतना ही दुखी है. सिंगर का पार्थिव शरीर देश आ चुका है. साथ ही उनका डेथ सर्टिफिकेट भी सिंगापुर हाइकमिशन ने भेज दिया है. इस बीच जुबीन के दूसरे पोस्टमार्टम की चर्चा हो रही है. सीएम बिस्वा ने कंफर्म किया है कि मंगलवार को जुबीन का दूसरा पोस्टमार्टम होगा. अब इसके पीछे की वजह पर सवाल उठ रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर जुबीन का दूसरा पोस्टमार्टम क्यों हो रहा है?
क्यों हो रहा जुबीन का दूसरा पोस्टमार्टम?
सीएम बिस्वा की मानें, तो असम सरकार ने सिंगर जुबीन गर्ग की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी की आशंका को दूर करने के लिए उनके शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है. इस बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर दोबारा जुबीन गर्ग का पोस्टमार्टम कराने की मांग उठी. इसी को देखते हुए और फैमिली की परमिशन लेने के बाद ये फैसला लिया गया है.
क्या बोले सीएम?
सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने मंगलवार को गुवाहाटी में जुबीन गर्ग के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया है. पीटीआई के अनुसार, उन्होंने कहा कि वह पर्सनली सिंगर के शव का दूसरा पोस्टमार्टम कराने के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि वे दोबारा सिंगर के शव को काटना नहीं चाहते हैं. सिंगापुर के डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद मुझे नहीं लगता कि यह जरूरी था, क्योंकि उनके पास ज्यादा तकनीकी है.
मंगलवार को होगा दूसरा पोस्टमार्टम
सीएम ने कहा कि मंगलवार सुबह एम्स गुवाहाटी के कुछ डॉक्टरों की मौजूदगी में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) में ताजा पोस्टमार्टम किया जाएगा. देखने वाली होगी कि इस जांच में क्या सामने आता है? दूसरे पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Zubeen Garg का फिर से होगा पोस्टमार्टम, CM Himanta Biswa Sarma ने दी जानकारी