---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 घंटे 22 मिनट की इस फिल्म में सस्पेंस का तगड़ा डोज, ‘दृश्यम’ और ‘महाराजा’ भी लगेगी फेल

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सस्पेंस और एक्शन-ड्रामा से भरपूर फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी बीच सोनी लिव पर एक ऐसी फिल्म मौजूद है जिसमें एक्शन और सस्पेंस कूट-कूट कर भरा हुआ है। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के बारे में।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 10, 2025 15:32
Suspense Thriller Movie churuli
Suspense Thriller Movie churuli

अगर आप उन लोगों में से हैं जो थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने का शौक रखते हैं, तो साउथ की ये फिल्म आपके लिए परफेक्ट पैकेज साबित हो सकती है। इस फिल्म में न सिर्फ रहस्य है, बल्कि हॉरर, मनोविज्ञान और एक जबरदस्त कहानी का तड़का भी है। खास बात ये है कि इसे महज 19 दिनों में शूट कर लिया गया था, लेकिन इसकी क्वालिटी और कंटेंट किसी बड़ी बजट की फिल्म से कम नहीं है।

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म

दरअसल हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म ‘चुरुली’ की, जिसे साल 2021 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म ने थ्रिलर प्रेमियों को इतना प्रभावित किया कि कई लोगों ने इसे ‘दृश्यम’ से भी बेहतर बताया। इसका निर्देशन लिजो जोस पेल्लिसेरी ने किया है, जो अपने अनोखे स्टोरीटेलिंग स्टाइल के लिए पहचाने जाते हैं।

---विज्ञापन---

कैसी है फिल्म की कहानी?

‘चुरुली’ एक रहस्यमयी गांव के बैकग्राउंड पर बनी कहानी है, जहां दो अंडरकवर पुलिस अधिकारी एक अपराधी को पकड़ने के लिए जाते हैं। लेकिन जब वो गांव पहुंचते हैं, तो उन्हें वहां ऐसी अजीब घटनाएं और लोग मिलते हैं जो पूरी तरह से उनकी सोच को झकझोर देते हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, दर्शक खुद को उसी रहस्य के बीच पाते हैं जिससे निकल पाना मुश्किल हो जाता है।

---विज्ञापन---

फिल्म की लंबाई लगभग 2 घंटे 22 मिनट है, लेकिन एक बार आप इसे देखना शुरू करेंगे तो आपकी नजर स्क्रीन से हटेगी नहीं। फिल्म की सबसे खास बात इसका क्लाइमैक्स है, जो इतना चौंकाने वाला और ट्विस्ट भरा है कि आप कई मिनटों तक सोचते रह जाएंगे कि आपने अभी देखा क्या।

फिल्म में क्या है खास? 

इस फिल्म की कहानी ‘मुल्लरंजनम’ की एक प्रसिद्ध शॉर्ट स्टोरी ‘कलिगेमिनारिले कुट्टवालिकल’ से इंस्पायर्ड है और यही इसकी गहराई और गूढ़ता को और भी मजबूत बनाती है। हॉरर और साइकोलॉजिकल एलिमेंट्स को इस कदर बुना गया है कि दर्शक बार-बार सोचने पर मजबूर हो जाता है कि आखिर सच क्या है।

‘चुरुली’ को सिर्फ 19 दिनों में शूट किया गया और वो भी कोरोना महामारी से पहले। इतने कम समय में इतनी मजबूत कहानी और थ्रिल पैदा कर पाना अपने आप में बड़ी बात है। ये फिल्म फिलहाल Sony Liv पर उपलब्ध है और इसे देखकर आप खुद समझ जाएंगे कि क्यों इसे एक मास्टरपीस माना जा रहा है।

अगर आपने अभी तक ‘चुरुली’ नहीं देखी है और आप थ्रिलर-जॉनर के सच्चे फैन हैं, तो इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ें। यकीन मानिए, ये फिल्म आपके दिमाग पर गहरा असर छोड़ेगी और आपको लंबे समय तक सोचने पर मजबूर कर देगी।

यह भी पढ़ें: Netflix से हटने जा रहीं ये 10 ब्लॉकबस्टर फिल्में, तुरंत देख लें वरना होगा पछतावा!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 10, 2025 03:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें