Chittibabu On Samantha Ruth Prabhu: टॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा रुख प्रभु इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इसकी कई वजहें हैं जिसमें से एक है उनकी लेटेस्ट फिल्म “शाकुंतलम”। हाल ही में रिलीज हई ये फिल्म पौराणिक कथाओं पर बनाई गई है।
इस फिल्म के जरिए एक बार फिर सामंथा ने थिएटर में एंट्री मारी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाईं। इस फिल्म को फैंस से वह प्यार नहीं मिला जो एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी फिल्मों से कमाया है। इस बीच उनको लेकर दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर चिट्टीबाबू ने टिप्पणी की है जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। चिट्टीबाबू ने दावा किया है कि सामंथा रुथ प्रभु का फिल्मी करियर “खत्म” हो गया है।
और पढ़िए – Ajay Devgn: जब सरेआम 20-25 लोगों ने कर दी थी अजय देवगन की धुलाई, तो पिता लेकर आए थे 200 फाइटर
सामंथा के करियर को बताया खत्म (Chittibabu On Samantha Ruth Prabhu)
दरअसल हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान चिट्टीबाबू ने सामंथा को टार्गेट करते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा “स्टार हीरोइन” के रूप में सामंथा का करियर खत्म हो गया है और वह अब अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए “सस्ती रणनीति” का इस्तेमाल कर रही है। चिट्टीबाबू ने कहा, “सामंथा ने अपने तलाक के बाद ‘पुष्पा द राइज़’ में ‘ओ आंटवा’ आइटम सॉन्ग किया। उसने अपनी कमाई के लिए ऐसा किया। स्टार हीरोइन का रुतबा गंवाने के बाद उन्हें जो भी ऑफर मिल रहा है वो कर रही हैं।
सामंथा की हरकतों को बताया “पागलपन”
उन्होंने आगे कहा कि एक्ट्रेस के रूप में उनका करियर समाप्त हो गया है और वह फिर से स्टारडम में वापस नहीं आ सकती हैं। उसे जो ऑफर मिल रहे हैं, उसे करते हुए उसे अपनी जर्नी जारी रखनी चाहिए।’ यही नहीं प्रोड्यूसर ने कहा कि “हर बार सेंटिमेंट काम नहीं करेंगे। अगर रोल और फिल्म अच्छी होगी तो लोग देखेंगे। ये सब घटिया और पागलपन भरी हरकतें हैं। मुझे आश्चर्य है कि हीरोइन का स्टेट्स खो देने वाली सामंथा शकुंतला के रोल के लिए कैसे ठीक है उन्होंने आगे कहा कि मुझे शाकुंतलम में कोई दिलचस्पी नहीं है।”
और पढ़िए – Salman Khan On Satish Kaushik: निधन से पहले सतीश कौशिक ने सलमान खान से किया था ये वादा, जो अब होगा पूरा
बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई शाकुंतलम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म ‘शाकुंतलम’ एक ड्रामा फिल्म है जो तेलुगु भाषा में बनी है। गुनशेखर द्वारा निर्देशित ये फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई इसके बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में नाकाम रही।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By