---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon के लिए किस हसीना को मिल रही सबसे ज्यादा रकम? लिस्ट में 2 के नाम शामिल

Chhoriyan Chali Gaon Stars Fees: जी टीवी के नए रियलिटी शो छोरियां चली गांव की स्ट्रीमिंग में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इस बीच शो में आने वाले सेलेब्स की फीस रिवील हो गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 30, 2025 12:49
Chhoriyan Chali Gaon
छोरियां चली गांव के सेलेब्स की फीस। Photo Credit- Instagram

Chhoriyan Chali Gaon Stars Fees: जी टीवी पर नया रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का प्रोमो और कंटेस्टेंट्स के नाम पहले ही सामने आ चुके हैं। लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली टीवी की पॉपुलर हसीनाओं को अब गांव के रंग और ढंग में ढलना होगा। उन्हें देखना दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है। अब ‘छोरियां चली गांव’ के लिए कंटेस्टेंट्स की फीस पर भी अपडेट आ गया है। आइए जानते हैं कि इस शो के लिए किस हसीना को मेकर्स ने सबसे ज्यादा फीस दी है?

शो में इन हसीनाओं की होगी एंट्री

---विज्ञापन---

‘छोरियां चली गांव’ में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी, ऐश्वर्या खरे, अंजुम फकीह, रमीत संधू, नायरा एम बनर्जी, कृष्णा श्रॉफ, चिंकी-मिंकी, सुमुखी सुरेश, रेहा सुखेजा और डॉली जावेद नजर आने वाली हैं। शो को रोडीज फेम रणविजय सिंघा होस्ट करते हुए दिखाई देंगे। मेकर्स ने ‘छोरियां चली गांव’ का प्रोमो पहले ही जारी कर दिया है। दर्शक भी इन हसीनाओं को गांव वाली लाइफस्टाइल जीते हुए देखने के लिए काफी उतावले हैं।

दो हसीनाओं को मिल रही सबसे ज्यादा फीस

टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी को ‘छोरियां चली गांव’ के लिए सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ भी हाईएस्ट पेड हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों हसीनाओं को कथित तौर पर प्रति हफ्ता 10 से 15 लाख रुपये के बीच फीस दी जा रही है। अंजुम फकीह और ऐश्वर्या खरे को 8 से 10 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि अन्य कंटेस्टेंट्स को 5 लाख से कम फीस दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rameet Sandhu? जो मॉर्डन लाइफस्टाइल छोड़ Chhoriyan Chali Gaon में दिखाएंगी देसी अवतार

क्या होगी शो की थीम?

‘छोरियां चली गांव’ की थीम गांव पर बेस्ड होगी जिसमें सेलेब्स को करीब 60 दिन तक गांव में रहना होगा। उन्हें जो भी टास्क दिए जाएंगे वह सभी गांव की लाइफस्टाइल से प्रेरित होंगे। ट्विस्ट ये है कि शो के दौरान सेलेब्स को बिल्कुल आम जिंदगी जीनी होगी बिना किसी फैशन और मेकअप के साथ। यहां तक कि उनके पास कोई गैजेट्स भी नहीं होंगे। ये शो 3 अगस्त से जी टीवी और जी5 पर दस्तक देगा।

First published on: Jul 30, 2025 10:31 AM

संबंधित खबरें