---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon: मुर्गियां पकड़ने उतरीं छोरियां, किसी ने मारी बाजी, तो किसी की लग गई क्लास

Chhoriyan Chali Gaon: टीवी का लेटेस्ट रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो की 11 कंटेस्टेंट्स गांव की जिंदगी जी रही हैं, साथ ही टास्क भी करते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं टास्क में कौन जीता और कौन हारा है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Aug 7, 2025 11:17

Chhoriyan Chali Gaon: रणविजय सिंह का लेटेस्ट रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में 11 टीवी से लेकर सोशल मीडिया तक की हसीनाएं गांव में जिंदगी जीती नजर आ रही हैं। गांव के काम के साथ-साथ इन हसीनाओं के बीच जबरदस्त टास्क भी देखने को मिल रहा है। शो के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के बीच मुर्गियां पकड़ने का टास्क हुआ। जहां कुछ हसीनाओं ने बाजी मारकर एक लग्जरी गिफ्ट हासिल किया तो वहीं दूसरी ओर हारने वाली हसीनाओं को सजा दी गई। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर किन छोरियों ने बाजी मारी और किन छोरियों को सजा मिली?

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में Tiger Shroff की बहन की बिगड़ी तबियत, खाना भी नहीं खा पाई कृष्णा

---विज्ञापन---

नए टास्क में आमने-सामने आईं छोरियां

शो की ये कंटेस्टेंट्स सुबह उठकर गांव की महिलाओं की तरह ही घर का काम करती दिखाई देती हैं। पूरे दिन काम करने के बाद रात में शो के होस्ट रणविजय सिंह इन कंटेस्टेंट्स को टास्क देते हैं, जो भी इस टास्क को जीतने में सफल रहता है वो सुरक्षित हो जाता है और उसे एक इनाम भी मिलता है। वहीं दूसरी ओर जो टास्क में हारता है उन्हें सजा मिलती है और उनमें से कोई एक हसीना नॉमिनेट होती है।

कौन जीता कौन हारा?

लेटेस्ट एपिसोड में इन छोरियों को मुर्गी पकड़ने का टास्क दिया गया। दो-दो के बीच ये टास्क हुआ। इस टास्क में अनीता, ऐश्वर्या, रेहा, सुमुखी और एरिका टास्क जीत गए और उन्हें इनाम में कोलगेट के साथ ब्रश दिया गया। वहीं अंजुम, कृष्णा, समृद्धि, सुरभि और डॉली हार गईं और उन्हें सजा के तौर पर मुर्गी की कॉस्ट्यूम दी गई उन्हें पूरे दिन पहनकर रखना था।

लग्जरी आइटम ने किया खुश

जीते हुए कंटेस्टेंट्स कोलगेट और ब्रश पाकर बेहद खुश हुए। क्योंकि जब से वो यहां आए तभी से वो दातून और राख से अपने दांतों को साफ कर रहे थे। कुछ तो डेली-डेली इस तरकीब को अपनाकर काफी परेशान भी हो गई थीं। वहीं जब इन हसीनाओं को जब गिफ्ट के तौर पर कोलगेट और ब्रश मिला तो वो फूली नहीं समाईं।

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: गांव में कैसी कटी 11 छोरियों की पहली रात, अंजुम को क्यों आया गुस्सा?

First published on: Aug 07, 2025 11:17 AM

संबंधित खबरें