Chhoriyan Chali Gaon: रणविजय सिंह का रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ जी-टीवी पर छाया हुआ है। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर भी ये शो टॉप पर ट्रेंड हो रहा है। लेटेस्ट एपिसोड में छोरियों को एक अनोखा टास्क दिया गया। इसमें शो कंटेस्टेंट बनीं 11 छोरियों को बच्चे संभालने थे। वहीं इस टास्क को देखने में ऑडियंस को काफी मजा आया। टास्क जीत जहां रेहा सुखेजा छोरी नंबर वन बनीं, वहीं कृष्णा श्रॉफ ने टास्क का एक्सपीरियंस शेयर कर अपने भाई और बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ का रियल नाम रिवील किया। कृष्णा ने बताया कि उनके भाई का असली नाम जय है। आइए आपको भी बताते हैं कृष्णा ने और क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: बच्चे पालने का टास्क जीतकर कौन बनी छोरी नंबर वन? किस कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
बच्चे संभालने का मिला टास्क
टास्क खत्म होने के बाद शो के होस्ट रणविजय सिंह ने सभी कंटेस्टेंट्स से बच्चे संभालने का एक्सपीरियंस पूछा। इस पर कृष्णा श्रॉफ ने अपना एक्सपीरियंस बताते हुए कहा कि मेरा दिन काफी खराब रहा। क्योंकि मुझे जो बच्चा संभालने के लिए दिया गया था उसका अपनी रियल मम्मी से बहुत ज्यादा कनेक्शन है, हालांकि मुझे एक्सपीरियंस अच्छा लगा। इसके बाद कृष्णा ने हंसते हुए कहा कि हमेशा से मैं खुद का बच्चा चाहिए था लेकिन अब इसके बारे में मुझे फिर से सोचना पड़ेगा।
कृष्णा को फैमिली की आई याद
कृष्णा ने आगे कहा, ‘जिस बच्चे की जिम्मेदारी मुझे मिली उसका नाम अंश था। इस नाम के पीछे उनकी फैमिली का कनेक्शन भी देखने को मिला। दरअसल अंश का नाम उनकी मम्मी और पापा के नाम से जोड़कर रखा गया है, जिससे मुझे अपनी फैमिली की याद आ गई। मेरा और मेरे भाई टाइगर का नाम मेरे पापा जैकी श्रॉफ से जुड़ा है।’
टाइगर के नाम से जुड़ा किस्सा
कृष्णा ने बताया कि मेरे पापा जैकी श्रॉफ का रियल नेम जयकिशन है, तो इसके आधार पर पापा ने मेरा नाम कृष्णा रखा था और मेरे भाई का नाम जय रखा था। हालांकि फिल्मों में आने के लिए उन्होंने अपना नाम जय से बदलकर टाइगर रख लिया था। कृष्णा ने आगे कहा कि वो बचपन में नोंचता था तो उसका नाम भी टाइगर ही रख दिया। अब सभी डॉक्यूमेंट्स में उनका नाम टाइगर ही है। कृष्णा के इस खुलासे से ऑडियंस को भी टाइगर श्रॉफ का असली नाम पता चल गया।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon में टास्क हारकर भी घर की पहली मालकिन बनी ये कंटेस्टेंट, क्या-क्या होंगे फायदे?