---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon: गांव में कैसी कटी 11 छोरियों की पहली रात, अंजुम को क्यों आया गुस्सा?

जी टीवी पर आ रहे शो छोरियां चली गांव की छोरियां का रियल स्ट्रगल शुरू हो गया है इस बीच रमित पर फुटा अंजुम का गुस्सा

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Aug 6, 2025 19:42
picture credit- instagram

Chhoriyan Chali Gaon: जीटीवी के रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ में छोरियां गांव बिमुलिया के घरों में पहुंच चुकी हैं। उनके गांवों की जर्नी शुरू हो चुकी है। बिमुलिया के 5 अलग-अलग घरों में रह रही 11 छोरियों की पहली रात कैसे बीती? दूसरे दिन सुबह रणविजय ने जब सबको साथ बुलाया तो सबने अपना-अपना अनुभव शेयर किया। जानें अंजुम को क्यों आया गुस्सा?

‘छोरियां चली गांव’ तीसरे एपिसोड में क्या रहा खास

रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ के तीसरे एपिसोड में दिखाया गया कि 11 छोरियों की अलग-अलग घरों में पहली रात कैसी रही। रमीत संधू को जहां रातभर कॉकरोच का डर सताता रहा तो वहीं उसके साथ लेती अंजुम सारी रात सो नहीं पाई। रणविजय के सामने रमीत को लेकर अंजुम का गुस्सा फूट पड़ा। वहीं बाकी हसीनाओं ने भी अपनी रात की जर्नी शेयर की। गांव की कठिन जिंदगी का सामना करना पड़ा। सुबह उठते ही उन्हें चूल्हा जलाना, खाना बनाना और गोबर उठाने जैसे काम करने पड़े, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी। इंडियन वॉशरूम का हाल देखकर और घर में चूहे, छिपकली, कॉकरोच जैसे जीव देखकर कई कंटेस्टेंट्स के होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

रणविजय ने छोरियों को दिया पहला टास्क

रणविजय ने 11 छोरियों को दूसरे दिन की सुबह ही पहला टास्क दे दिया। उन्हें कहा गया कि सभी को गांव के अलग-अलग घरों में जाना है और उन्हें रिक्वेस्ट करती है कि अगर आपके घर में गाय-भैंस है तो उन्हें दूध निकालना सिखा दें। इसके बाद वह उनके घर का हर काम करने को तैयार हैं। हर छोरी ने अलग अलग ढंग से पशु मालिकों की डिमांड पूरी कर भैंसों का दूध निकालना सीखा। इस दौरान हसीनाओं को गांव की कठिन जिंदगी का सामना करना पड़ा। शाम को वो वक्त भी आ गया, जब 11 छोरियों में भैंस का दूध निकालने का कंपीटिशन हुआ।

यह भी पढ़ें- कौन हैं अमेजन प्राइम की पुष्पावली Sumukhi Suresh? जो 10 छोरियों के साथ गांव में रहेंगी

3 टीमों में बांटी गई 11 छोरियां

गांव बिमुलिया के लोग एक जगह जमा थे तो शुरू हुआ कंपीटिशन। सभी 11 छोरियों को दिनभर मेहनत से दूध निकालने की ट्रिक का प्रयोग शाम को कंपीटिशन में किया। जब इसके नतीजे आए तो वह चौंकाने वाले थे। किसी ने तीन सौ एमएल तो किसी ने अढ़ाई सौ एम एल दूध निकाला। चिंकी मिंकी में से एक छोरी ने एक किलो दूध निकाला। अंजुम ने डेढ़ किलो दूध निकालकर प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। दो छोरियों के दूध की बाल्टी भैंस की लात से गिर गई, इसलिए वो खाली हाथ रहीं। विनर अंजुम को पावर मिली कि वो किसी एक सदस्य को नॉमिनेट कर सकती है, इसके लिए उसे गोबर से भरी बाल्टी उस छोरी के सिर पर उड़ेलगी होगी। इसपर अंजुम अपनी ही रूम पार्टनर रमीत संधू को नॉमिनेट करती है और उसके सिर पर गोबर की बाल्टी उड़ेल देती हैं।

आगे क्या होगा?

रणविजय कहते हैं कि रोजाना छोरियों के अलग-अलग टास्क होंगे और रोजाना एक छोरी नॉमीनेट होगी। सप्ताह के आखिर में नॉमिनेट छोरियां डेंजर जोन में होंगी और उनके बीच में ही एलिमिनेशन होगा। इसी बीच टास्क जीतने वाले उस दिन सेफ होंगे। उन्हें कोई नॉमिनेट नहीं कर पाएगा। आने वाले एपिसोड्स में और भी ड्रामा, टास्क और चुनौतियां देखने को मिलेंगी। गौरतलब है कि अनीता हसनंदानी और डॉली जावेद एक घर में, अंजुम फकीह और रमीत संधू दूसरे घर में, चिंकी रेहा सुखेजा तीसरे घर में, ऐश्वर्या खरे-एरिका चौथे घर में और कृष्णा श्रॉफ, मिंकी और सुमुखी सुरेश एकसाथ हैं

यह भी पढ़ें- Chhoriyan Chali Gaon:कौन हैं Krishna Shroff? MMA से लेकर ‘Chhoriyan Chali Gaon’ तक का सफर


First published on: Aug 06, 2025 07:42 PM

संबंधित खबरें