---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Chhoriyan Chali Gaon: 11 छोरियों में कौन बनीं मिस बमुलिया? 5वें दिन फाइनली मिला अपना घर

Chhoriyan Chali Gaon 8 august Episode: जीटीवी के रियलिटी शो Chhoriyan Chali Gaon के छठे एपिसोड में फाइनली 11 छोरियों को अपना घर मिल जाएगा, जहां सभी छोरियां मिलकर एक साथ रहेंगी। अभी 11 छोरियां बमुलिया गांव के 5 अलग-अलग घरों में रहती हैं। वहीं, मिस बमुलिया कॉन्टेस्ट भी होगा। इसके लिए सभी छोरियों के सामने शर्त रखी गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 8, 2025 19:55
CHOORIYAn CHALI GAON

Chhoriyan Chali Gaon 8 august Episode promo: छोरियां चली गांव के 8 अगस्त के एपिसोड की शुरुआत में छोरियों के आंसू बहने वाले हैं। दरअसल, आज सभी को बमुलिया गांव में अपना घर मिल जाएगा, जहां सभी छोरियां एक साथ रहेंगी। इससे पहले छोरियां जब मौजूदा घर, जहां पिछले चार दिन से रह रही हैं, जब उन्हें अलविदा कहेंगी तो काफी इमोशनल सीन होगा। गौरतलब है कि मौजूदा समय में अनीता हसनंदानी और डॉली जावेद एक घर में, अंजुम फकीह और रमीत संधू दूसरे घर में, चिंकी रेहा सुखेजा तीसरे घर में, ऐश्वर्या खरे-एरिका चौथे घर में और कृष्णा श्रॉफ, मिंकी और सुमुखी सुरेश पांचवें घर में एकसाथ हैं। आज से सभी एक ही घर में रहेंगी।

गृहप्रवेश के लिए शर्तों की लंबी लिस्ट

छोरियों के लिए बमुलिया गांव में एक अलग घर तो मिलेगा, लेकिन बसने से पहले उसमें गृहप्रवेश के लिए शर्तों की लंबी लिस्ट है, जिन्हें छोरियों को पूरा करना पड़ेगा। लड़कियों को घर की सफाई, लज़ीज़ खाना बनाना और हर गांव वाले को इस उत्सव में शामिल होने के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित करने का काम सौंपा गया है। झाड़ू और बेलन लिए कुछ छोरियां घर की सफाई और चमकाने में जुट जाती हैं, कुछ रसोई में दावत तैयार कर रही हैं और कुछ गांव वालों को न्योता दे रही हैं। हँसी-मज़ाक, छोटी-मोटी नोकझोंक और साझा पलों के बीच नया ‘बसेरा’ धीरे-धीरे घर जैसा लगने लगता है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss से कितना अलग है Chhoriyan Chali Gaon, कौन सीं बातें कॉमन और क्या-क्या अंतर?

---विज्ञापन---

मिस बमुलिया टास्क: कौन जीतेगा?

घर तैयार होने के बाद बहुप्रतीक्षित मिस बमुलिया टास्क का समय आ जाता है। टास्क के दौरान सभी छोरियों के सामने यह चुनौती होती है कि उन्हें अपनी परफार्मेंस के दम पर गांव वालों का मनोरंजन करना होगा। छोरियां अलग-अलग ढंग से गांववालों का मनोरंजन करती हैं। मंच सजते ही कुछ अपने दिल की बात कहती हैं तो कुछ गीत सुनाती हैं। कोई एक्टिंग करके दिखाती है तो कोई जोशीला प्रदर्शन करती है। गांववासियों की तालियों, जयकारों से मंदिर का आंगन गूंज उठता है। छोरियां अपनी छिपी प्रतिभाओं को साझा करती हैं, साथ ही अपने बीच बने गहरे बंधनों को भी साझा करती हैं, जिससे बसेरा सिर्फ़ एक घर से कहीं बढ़कर बन जाता है।

यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: चौथे दिन अनीता बनीं छोरी नंबर वन, गले में घंटी डाल नॉमिनेट की ये कंटेस्टेंट

First published on: Aug 08, 2025 07:53 PM

संबंधित खबरें