अश्विनी कुमार, मुंबई: फिल्में जिम्मेदारी निभाने लगी हैं, वो चीजें समझाने लगी है, जो हमें सीखने की सख्त जरूरत है। जी5 पर स्ट्रीम हो रही है, छतरीवाली सेक्स एजुकेशन के बारे में वो क्लास लगाती है, जिसे स्कूलों में कंप्लसरी पढ़ाया जाना चाहिए, लेकिन होता वो ऑप्शनल है। जिसके बारे में घरों में बताया जाना चाहिए, लेकिन वहां मुंह पर उंगली रखकर चुप कराया जाता रहा है।
छतरीवाली में रकुलप्रीत सिंह का अहम किरदार
अच्छी बात ये है कि सेक्स एजुकेशन को लेकर इस वक्त इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स फिल्में कर रहे हैं। आयुष्मान खुराना तो सिखा ही रहे हैं, अब नुसरत भरूचा ने भी जनहित में जारी नाम से एक फिल्म की और अब रकुलप्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेस भी इस लीग में शामिल हो गई हैं।
छतरीवाली कॉन्डोम यूज के बारे में बातें करती हैं। एबॉर्शन यानि गर्भपात और गर्भ निरोधक गोलियों के बारे में बातें करती हैं। अपनी क्लास में ये भीड़ भी जुटा लेती है, लेकिन क्या ये क्लास दिलचस्प बन पाती है? ये लाख टके का सवाल है।
कहानी
मराठी फिल्मों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहे तेजस विजय देवोस्कर ने कहानी तो अच्छी चुनी है, जिसमें करनाल में रहने वाली एक लड़की सान्या, जो बीएसी केमिस्ट्री है, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है और काबिल होने के बाद भी नौकरी से महरूम है, उसे एक कॉन्डोम फैक्ट्री में क्वॉलिटी हेड की नौकरी मिलती है।
सान्या पहले तो इस नौकरी को लेने से भी घबराती है, फिर अच्छी इंकम की आढ़ में चोरी-छिपे अपनी नौकरी चलाती है। अपने प्यार और शादी के बीच के सफर में पति तक से इस कॉन्डोम फैक्ट्री वाली नौकरी की जगह, खुद को छतरी फैक्ट्री का क्वॉलिटी हेड बताती है, लेकिन सच्चाई का क्या है, वो एक दिन सामने आ ही जाती है।
कहानी का दूसरा ट्रैक ये है कि सान्या की जेठानी, जो कई एबॉर्शन और मिसकैरिएज से जूझ चुकी हैं, वो अपने पति के सामने जुबान नहीं खोलतीं कि वो कॉन्डोम यूज करें। सान्या भाभी का हौंसला बढ़ाना चाहती है कि वो अपने पति से कॉन्डोम यूज करने की बात कहें, लेकिन भाभी सान्या के सामने चुनौती रख देती है कि जिस दिन करनाल के हर मर्द कॉन्डोम यूज करने लगेगा, तब वो अपने पति से बात करेंगी।
सान्या आस-पास की औरतों को समझाती है कि वो अपने पतियों को कहें कि करना है उनसे प्यार, तो कॉन्डोम को करो स्वीकार, लेकिन सान्या के कॉन्डोम फैक्ट्री में काम करने के खुलासे के बाद उसे अपने ही घर में अस्वीकार कर दिया जाता है। अब सान्या को समाज के साथ अपनों को भी सेक्स एजुकेशन और कॉन्डोम यूज के बारे में समझाना है।
संचीत और प्रियदर्शी ने इस कहानी को इंट्रेस्टिंग बनाने की पूरी कोशिश की और कुछ केमिस्ट्री के बहुत दिलचस्प फॉर्मूले भी सिखाएं। कुछ वन लाइनर्स भी अच्छे रखे, लेकिन ऐसे सब्जेक्ट की मुश्किल ये होती है कि कितना भी बचिए, क्लास बोरिंग होने लगती है और यही छतरीवाली के साथ हुआ है।
रुकुलप्रीत ने फिल्म में दी शानदार परफॉरमेंस
रुकुलप्रीत ने अपनी पूरी जान लगा दी है छतरीवाली के लिए और परफॉरमेंस भी उन्होंने शानदार दी है। कहिए कि फिल्म की जान वहीं है, बाकी सुमित व्यास तो है ही कमाल के एक्टर। रकुल का साथ उन्होंने भी अच्छे से दिया है।
कॉन्डोम फैक्ट्री के मालिक बने सतीश कौशिक, छतरीवाली की तीसरी अच्छी वजह हैं, लेकिन फिर राजेश तैलंग, राकेश बेदी, प्राची शाह, डॉली अहलुवालिया का किरदार बिल्कुल ट्रेडिशनल स्केच जैसा है, जो एकदम बेअसर है।
छतरीवाली जी5 रिलीज हो गई है। फिल्म जरूरी है इसलिए देखनी चाहिए, नीयत सही है इसलिए देखनी चाहिए और बस सिखाने के चक्कर में क्लास लगा लेती है और जब क्लास लगाती है, तो बोरिंग होने लगती है, लेकिन क्लास बोरिंग हो, इसलिए तो नहीं छोड़ी जाती और फिर ये ओटीटी पर आई है, तो देख लेनी ही चाहिए।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें