---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Vicky की फिल्म ‘छावा’ पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप, डायरेक्टर ने अब मांगी माफी

Chhaava Allegation of Misinterpreting Facts: विक्की कौशल की फिल्म छावा पर इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है जिसके बाद अब डायरेक्टर ने माफी मांगी है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 24, 2025 09:26
Chhaava
Chhaava

Chhaava Allegation of Misinterpreting Facts: फिल्म ‘छावा’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। विक्की कौशल द्वारा अभिनीत इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता और बलिदान को दिखाया गया है। लेकिन फिल्म की सफलता के बीच गनोजी और कन्होजी शिरके के वंशजों ने इसे लेकर आपत्ति जताई है। उनके मुताबिक, फिल्म में उनके पूर्वजों को गद्दार के तौर पर दिखाया गया है, जो ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ करने वाला है। इसके बाद फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उत्तेकर ने इस मुद्दे पर सफाई दी और माफी मांगी। क्या है पूरा मामला, चलिए आपको बताते हैं।

विक्की की फिल्म ‘छावा’ पर लगे आरोप 

गनोजी और कन्होजी शिरके के वंशजों ने फिल्म निर्माताओं से माफी की मांग की थी। उनका आरोप था कि फिल्म में इन दोनों ऐतिहासिक व्यक्तियों को नकारात्मक रूप में पेश किया गया है, जबकि वो छत्रपति संभाजी महाराज के वफादार सिपाही थे। गनोजी और कन्होजी के वंशज भुषण शिरके ने लक्ष्मण उत्तेकर से इस पर सफाई मांगी थी और उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी देने का अनुरोध किया था।

---विज्ञापन---

लक्ष्मण उत्तेकर ने मांगी माफी

लक्ष्मण उत्तेकर ने इन आरोपों का जवाब दिया और भुषण शिरके से माफी मांगते हुए अपनी स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि फिल्म में गनोजी और कन्होजी के उपनामों का उल्लेख नहीं किया गया है और न ही उनके गांव का कोई नाम लिया गया है। उत्तेकर ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य किसी भी व्यक्ति या परिवार की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। अगर इस फिल्म ने किसी को दुख पहुंचाया है तो मैं खेद प्रकट करता हूं।’

---विज्ञापन---

उत्तेकर ने फोन कॉल के जरिए भुषण शिरके से कहा, ‘मैंने आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस और संदेश देखा। मैं आपसे माफी मांगता हूं और इस पूरे मामले पर सफाई देना चाहता हूं। हमने केवल गनोजी और कन्होजी के नाम का उल्लेख किया है, बिना उनके सरनेम का जिक्र किए। हमारी मंशा शिरके परिवार की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी।’

शिरके परिवार ने दिया रिएक्शन 

हालांकि शिरके परिवार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि फिल्म में उनके पूर्वजों का गलत चित्रण किया गया है और ये ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से दिखाना है। लक्ष्मिकांत राजे शिरके, जो गनोजी और कन्होजी के 13वें वंशज हैं, उन्होंने फिल्म के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, ‘हमने फिल्म के निर्देशक को एक नोटिस भेजा है और अगर हमारे वंशजों का सही चित्रण नहीं किया जाता तो हम 100 करोड़ रुपये का मानहानि केस दायर करेंगे।’

इसके अलावा शिरके परिवार ने पुणे पुलिस कमिश्नर से शिकायत भी दर्ज कराई है और फिल्म निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। शिरके परिवार ने फिल्म में किए गए तथ्यों में बदलाव की भी मांग की है। वो ये भी चेतावनी दे रहे हैं कि यदि उनकी आपत्तियों का समाधान नहीं किया गया तो वो महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: Tumbbad Rerelease on OTT: ओटीटी पर हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ का जलवा, किस प्लेटफॉर्म पर देखें मूवी?

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 24, 2025 09:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें